वैष्णो देवी यात्रा मार्ग में रोपवे परियोजना के ख़िलाफ़ प्रदर्शन, 18 दिसंबर को पूर्ण हड़ताल का आह्वान

पिछले महीने वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड द्वारा ताराकोटे मार्ग से सांजी छत के बीच 12 किलोमीटर के मार्ग पर रोपवे परियोजना को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति समेत दुकानदार, टट्टू व पालकी मालिक इसके ख़िलाफ़ हैं और बंद का आह्वान कर रहे हैं.

वैष्णो देवी मंदिर. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: रविवार (11 दिसंबर) को जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में सैकड़ों लोगों ने एक रैली निकालकर वैष्णो देवी मंदिर जाने के रास्ते में रोपवे स्थापित करने के लिए श्राइन बोर्ड के खिलाफ नारे लगाए.

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, यह रैली मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के बेस कैंप, कटरा के मुख्य बाजार में निकाली गई. पूर्व मंत्री जुगल किशोर शर्मा भी इस रैली में शामिल हुए. रैली में शामिल लोगों ने पिछले महीने रोपवे विरोधी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद दर्ज की गई एफआईआर के संबंध में गिरफ्तार किए गए लोगों की रिहाई की भी मांग की.

रोपवे परियोजना के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व कर रही श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने 18 दिसंबर को अपनी मांगों के समर्थन में शहर में पूर्ण हड़ताल का आह्वान किया है.

पिछले महीने श्राइन बोर्ड द्वारा ताराकोटे मार्ग से सांजी छत के बीच 12 किलोमीटर के मार्ग पर 250 करोड़ रुपये की रोपवे परियोजना को आगे बढ़ाने के फैसले के बाद दुकानदारों, मजदूरों और यात्रा ट्रेक पर काम करने वाले टट्टू और पालकी मालिकों ने चार दिनों तक बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारियों को अपनी आजीविका खोने का डर सत्ता रहा है. 

पूर्व मंत्री जुगल किशोर शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमारा मानना ​​है कि यह परियोजना हितधारकों को बेरोजगार करने के अलावा हमारी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने जैसा है. हम इस मुद्दे पर उपराज्यपाल द्वारा गठित संभागीय आयुक्त के नेतृत्व वाली समिति को पहले ही कई बार स्पष्ट कर चुके हैं.’

पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदर्शनकारी श्राइन बोर्ड के नहीं बल्कि रोपवे परियोजना के खिलाफ हैं. 

उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार और उपराज्यपाल को तुरंत इस परियोजना पर रोक लगा देनी चाहिए. हमारा मानना ​​है कि इससे वैष्णो देवी तीर्थयात्रा नष्ट हो जाएगी और कटरा को आर्थिक रूप से भी नुकसान होगा.’ 

शर्मा ने कहा कि समिति ने विरोध प्रदर्शन को फिर से शुरू करने का फैसला किया है. पिछले महीने जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद इसे रोक दिया गया था. 

प्रदर्शनकारियों के लिए जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स और जम्मू बार एसोसिएशन से समर्थन मांगते हुए शर्मा ने कहा, ‘हमसे 15 दिसंबर तक इस मुद्दे के समाधान का वादा किया गया था, लेकिन कुछ नहीं किया गया. उन्होंने एफआईआर रद्द करने की हमारी मांग का सम्मान नहीं किया और प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया.’ 

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, वैष्णो देवी ट्रेक मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह जम्वाल ने कहा कि 18 दिसंबर को कटरा बंद के दौरान समिति के पांच सदस्य भूख हड़ताल पर भी बैठेंगे.

उन्होंने कहा, ‘हम उपराज्यपाल या गृह मंत्री से लिखित आश्वासन चाहते हैं कि कोई रोपवे नहीं बनाया जाएगा.’