नई दिल्ली: केरल के पलक्कड़ के एक स्कूल में क्रिसमस का जश्न मनाने को लेकर शिक्षकों को कथित तौर पर धमकाने के आरोप में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) तीन नेताओं को गिरफ्तार किया गया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों में विहिप के पलक्कड़ जिला सचिव के अनिल कुमार, जिला संयोजक सुसासनन और नल्लेपिल्ली पंचायत अध्यक्ष के वेलायुदन शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि शनिवार को अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
पुलिस के अनुसार, जब शुक्रवार (20 दिसंबर) को सेमेस्टर परीक्षा समाप्त होने के बाद पलक्कड़ के नल्लेपिल्ली में सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र और शिक्षक क्रिसमस समारोह में हिस्सा ले रहे थे, तो तीन लोग स्कूल में घुस आए.
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि आरोपी व्यक्ति धर्म के आधार पर विभिन्न समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने के इरादे से स्कूल में घुसे थे. इन लोगों ने स्कूल की प्रधान शिक्षिका जयंती और अन्य शिक्षकों से पूछताछ की और कथित तौर पर उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. उन्होंने शिक्षकों से पूछा कि क्रिसमस के बजाय कृष्ण जन्माष्टमी क्यों नहीं मनाई जाती और जानना चाहा कि शिक्षक सांता क्लॉज़ की पोशाक क्यों पहने हुए हैं.
एफआईआर में आगे कहा गया है, ‘आरोपियों ने छात्रों को डराने की कोशिश की और शिक्षकों को उनकी ड्यूटी करने से रोका.’
पुलिस ने बताया कि आरोपी विहिप नेताओं पर बीएनएस धारा 329 (3), 296 (बी) और 351 (2) और 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
स्कूल के पीटीए अध्यक्ष के मुरलीधरन ने कहा कि केरल के किसी स्कूल में ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि यह किसी स्कूल में इस तरह का पहला और आखिरी विरोध प्रदर्शन होगा.’