यूजीसी के नए नियम या ‘अपने बंदों’ को फिट करने की कोशिश?
यूजीसी ने हाल में जारी ड्राफ्ट दिशानिर्देशों में राज्यपालों को कुलपति की नियुक्ति में ज़्यादा अधिकार दिए हैं, वहीं अब शिक्षाविदों के अलावा अपने क्षेत्र के विशेषज्ञों को भी वीसी बनाया जा सकता है. इस बारे में द वायर की संपादक सीमा चिश्ती और वरिष्ठ पत्रकार संजय के. झा के साथ चर्चा कर रही हैं मीनाक्षी तिवारी.