दिल्ली: अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित दिल्ली की कुल 12 विधानसभा सीटों में से आठ पर आम आदमी पार्टी (आप) आगे चल रही है. वो सीट हैं- कोंडली, त्रिलोकपुरी, आंबेडकर नगर, देवली, गोकुलपुरी, पटेल नगर, करोल बाग और सुल्तानपुर माजरा. वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चार आरक्षित सीटों पर ही आगे चल रही है, जो हैं- सीमापुरी, मादीपुर, मंगोलपुरी और बवाना.
बता दें कि पिछले दोनों विधानसभा चुनावों में आप को सभी आरक्षित सीटों पर जीत मिली थी. 1993 से दिल्ली में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं, तब से लेकर पिछले चुनाव (2020) तक जिस भी पार्टी ने सबसे ज्यादा आरक्षित सीटों पर जीत दर्ज की है, सरकार उसी पार्टी की बनी है. हालांकि, इस बार यह रवायत बदल सकती है कि क्योंकि दिल्ली कुल 70 विधानसभा सीटों में से 46 पर भाजपा आगे चल रही है. आप मात्र 24 सीटों पर आगे है.
दिल्ली की 12 आरक्षित सीटें हैं- बवाना, सुल्तानपुर माजरा, करोल बाग, मंगोलपुरी, मादीपुर, पटेल नगर, आंबेडकर नगर, देवली, त्रिलोकपुरी, कोंडली, सीमापुरी और गोकलपुर.
बवाना
बवाना से भाजपा के रविंद्र इंद्राज सिंह आगे चल रहे हैं. आप के जय भगवान उपकार दूसरे नंबर पर हैं और कांग्रेस के सुरेंद्र कुमार तीसरे नंबर पर हैं.
पिछले चुनाव (2020) में आप के जय भगवान को जीत मिली थी. उन्हें 95,715 वोट (48.38 प्रतिशत) मिले थे. भाजपा रविंद्र इंद्रराज सिंह 84,189 वोट (42.55 प्रतिशत) के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
2015 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट से आप को ही जीत मिली थी. 1,08,928 वोट (58.14 प्रतिशत) के साथ वेद प्रकाश पहले नंबर पर रहे थे. भाजपा के गुगन सिंह को 58,371 वोट (31.16 प्रतिशत) मिले थे.
सुल्तानपुर माजरा
सुल्तानपुर माजरा से आप के मुकेश कुमार अहलावत आगे चल रहे हैं. भाजपा के कर्म सिंह कर्मा दूसरे नंबर पर हैं और कांग्रेस के जय किशन तीसरे नंबर पर हैं.
2020 के विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट से मुकेश कुमार अगलावत को जीत मिली थी. उन्हें कुल 74,573 वोट (66.51 प्रतिशत) मिले थे. भाजपा के रामचंद्र चांवरिया 26,521 (23.65 प्रतिशत) वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार जय किशन को मात्र 9,003 वोट (8.06 प्रतिशत) वोट मिले थे.
2015 के विधानसभा चुनाव में आप के संदीप कुमार विधायक चुने गए थे. उन्हें 80,269 वोट (69.50 प्रतिशत) मिले थे. भाजपा उम्मीदवार प्रभु दयाल को मात्र 13.71 प्रतिशत वोट (कुल 15,830 मत) मिले थे. कांग्रेस उम्मीदवार को लगभग भाजपा उम्मीदवार के बराबर ही वोट (15,036 मत) मिले थे.
मंगोलपुरी
मंगोलपुरी से भाजपा के राजकुमार चौहान आगे चल रहे हैं. आप के धर्म रक्षक उर्फ राकेश जाटव दूसरे नंबर पर और कांग्रेस के हनुमान सहाय उर्फ हनुमान चौहान तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.
2020 के विधानसभा चुनाव में आप की राखी बिरला को जीत मिली थी. उन्हें 74,154 वोट (58.53 प्रतिशत) मिले थे. भाजपा के कर्म सिंह कर्मा 44,038 वोट (34.76) के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. कांग्रेस के राजेश लिलोठिया को मात्र 4,073 वोट (3.22 प्रतिशत) मिले थे.
2015 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट से आप की राखी बिरला को ही जीत मिली थी. तब उन्हें 60,534 (46.94 प्रतिशत) वोट मिले थे. बिरला का मुकाबला कांग्रेस के राजकुमार चौहान से था, जिन्हें 37,835 वोट (29.34 प्रतिशत) मिले थे. भाजपा के सुजीत कुमार 27,889 वोट (21.63 प्रतिशत) के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे.