12 में से 8 दलित सीटों पर आप की जीत, 1993 के बाद पहली बार भाजपा को भी मिली सफलता

दिल्ली की 12 आरक्षित विधानसभा सीटों में से आठ पर आप और चार पर भाजपा को जीत मिली. पिछले दो चुनावों में सभी आरक्षित सीटों पर आप को जीत मिली थी.

दिल्ली के दलित वर्ग को लुभाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले कई घोषणाएं की थी. (फोटो: एक्स/अरिवंद केजरीवाल)

दिल्ली: अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित दिल्ली की कुल 12 विधानसभा सीटों में से आठ पर आम आदमी पार्टी (आप) को जीत मिली है. वो सीट हैं- कोंडली, आंबेडकर नगर, देवली, सीमापुरी, गोकुलपुरी, पटेल नगर, करोल बाग और सुल्तानपुर माजरा. वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चार आरक्षित सीटों पर ही आगे चल रही है, जो हैं- त्रिलोकपुरी, मादीपुर, मंगोलपुरी और बवाना.

बता दें कि पिछले दोनों विधानसभा चुनावों में आप को सभी आरक्षित सीटों पर जीत मिली थी. 1993 से दिल्ली में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं, तब से लेकर पिछले चुनाव (2020) तक जिस भी पार्टी ने सबसे ज्यादा आरक्षित सीटों पर जीत दर्ज की है, सरकार उसी पार्टी की बनी है. हालांकि, इस बार यह मान्यता बदल गई है क्योंकि दिल्ली कुल 70 विधानसभा सीटों में से 48 पर भाजपा और 22 पर आप को जीत मिली है.

भाजपा को 1993 के बाद आरक्षित सीटों पर कामयाबी मिली है. दिल्ली की 12 आरक्षित सीटें हैं- बवाना, सुल्तानपुर माजरा, करोल बाग, मंगोलपुरी, मादीपुर, पटेल नगर, आंबेडकर नगर, देवली, त्रिलोकपुरी, कोंडली, सीमापुरी और गोकलपुर.

बवाना

बवाना से भाजपा के रविंद्र इंद्राज सिंह (कुल वोट 119515) को जीत मिली है. आप के जय भगवान उपकार 88040 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे हैं. कांग्रेस के सुरेंद्र कुमार को 18713 वोट ही मिले हैं.

पिछले चुनाव (2020) में आप के जय भगवान को जीत मिली थी. उन्हें 95,715 वोट (48.38 प्रतिशत) मिले थे. भाजपा रविंद्र इंद्रराज सिंह 84,189 वोट (42.55 प्रतिशत) के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.

2015 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट से आप को ही जीत मिली थी. 1,08,928 वोट (58.14 प्रतिशत) के साथ वेद प्रकाश पहले नंबर पर रहे थे. भाजपा के गुगन सिंह को 58,371 वोट (31.16 प्रतिशत) मिले थे.

सुल्तानपुर माजरा

सुल्तानपुर माजरा से आप के मुकेश कुमार अहलावत 58767 वोट पाकर जीत गए हैं. भाजपा के कर्म सिंह कर्मा 41641 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे हैं. कांग्रेस के जय किशन को 8688 वोट ही मिले हैं.

2020 के विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट से मुकेश कुमार अगलावत को जीत मिली थी. उन्हें कुल 74,573 वोट (66.51 प्रतिशत) मिले थे. भाजपा के रामचंद्र चांवरिया 26,521 (23.65 प्रतिशत) वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार जय किशन को मात्र 9,003 वोट (8.06 प्रतिशत) वोट मिले थे.

2015 के विधानसभा चुनाव में आप के संदीप कुमार विधायक चुने गए थे. उन्हें 80,269 वोट (69.50 प्रतिशत) मिले थे. भाजपा उम्मीदवार प्रभु दयाल को मात्र 13.71 प्रतिशत वोट (कुल 15,830 मत) मिले थे. कांग्रेस उम्मीदवार को लगभग भाजपा उम्मीदवार के बराबर ही वोट (15,036 मत) मिले थे.

मंगोलपुरी

मंगोलपुरी से भाजपा के राजकुमार चौहान को जीत मिली है, उन्हें कुल 62007 वोट मिले हैं. आप के धर्म रक्षक उर्फ राकेश जाटव 55752 के साथ दूसरे नंबर पर रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी हनुमान सहाय उर्फ ​​हनुमान चौहान को 3784 वोट ही मिले हैं.

2020 के विधानसभा चुनाव में आप की राखी बिरला को जीत मिली थी. उन्हें 74,154 वोट (58.53 प्रतिशत) मिले थे. भाजपा के कर्म सिंह कर्मा 44,038 वोट (34.76) के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. कांग्रेस के राजेश लिलोठिया को मात्र 4,073 वोट (3.22 प्रतिशत) मिले थे.

2015 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट से आप की राखी बिरला को ही जीत मिली थी. तब उन्हें 60,534 (46.94 प्रतिशत) वोट मिले थे. बिरला का मुकाबला कांग्रेस के राजकुमार चौहान से था, जिन्हें 37,835 वोट (29.34 प्रतिशत) मिले थे. भाजपा के सुजीत कुमार 27,889 वोट (21.63 प्रतिशत) के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे.

करोल बाग

करोल बाग से आप के विशेष रवि को जीत मिली है, उन्हें 52297 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा के दुष्यंत गौतम रहे हैं, जिन्हें 44867 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कुमार को 4252 ही मिले हैं.

2020 विधानसभा चुनाव-

पार्टी (उम्मीदवार)वोटवोट प्रतिशत
आप (विशेष रवि)67,49462.23
भाजपा (योगेंद्र चंदोलिया)35,73432.95
कांग्रेस (गौरव कुमार)3,3653.10

2015 विधानसभा चुनाव-

पार्टी (उम्मीदवार)वोटवोट प्रतिशत
आप (विशेष रवि)67,42959.80
भाजपा (योगेंद्र चंदोलिया)34,54930.64
कांग्रेस (मदन खोरवाल)9,1448.10

पटेल नगर

पटेल नगर से आप के प्रवेश रत्न को जीत मिली है, उन्हें 57512 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा के राज कुमार आनंद रहे हैं, जिन्हें 53463 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा तीरथ रही हैं, जिन्हें 4654 वोट ही मिले हैं.

2020 विधानसभा चुनाव-

पार्टी (उम्मीदवार)वोटवोट प्रतिशत
आप (राज कुमार आनंद)73,46360.81
भाजपा (प्रवेश रत्न)42,52835.20
कांग्रेस (कृष्णा तीरथ)3,3822.80

2015 विधानसभा चुनाव-

पार्टी (उम्मीदवार)वोटवोट प्रतिशत
आप (हजारी लाल चौहान)68,86859.05
भाजपा (कृष्णा तीरथ)34,23029.35
कांग्रेस (राजेश लिलोठिया)10,7669.23

मादीपुर

मादीपुर से भाजपा के कैलाश गंगवाल (कुल वोट 52019) को जीत मिली है. आप की राखी बिरला 41120 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रही हैं. कांग्रेस के जेपी पंवार को 17958 वोट ही मिले हैं.

2020 विधानसभा चुनाव-

पार्टी (उम्मीदवार)वोटवोट प्रतिशत
आप (गिरीश सोनी)64,44056.00
भाजपा (कैलाश सांकला)41,72136.26
कांग्रेस (जेपी पंवार)6,7885.90

2015 विधानसभा चुनाव-

पार्टी (उम्मीदवार)वोटवोट प्रतिशत
आप (गिरीश सोनी)66,57157.24
भाजपा (राज कुमार)37,18431.97
कांग्रेस (माला राम गंगवाल)10,3508.89

गोकलपुर

गोकलपुर से आप के सुरेंद्र कुमार को जीत मिली है, उन्हें 80504 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा के प्रवीण निमेष रहे हैं, जिन्हें 72297 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के ईश्वर सिंह रहे हैं, जिन्हें 5905 वोट मिले हैं.

2020 विधानसभा चुनाव-

पार्टी (उम्मीदवार)वोटवोट प्रतिशत
आप (सुरेंद्र कुमार)88,45253.22
भाजपा (रंजीत सिंह)68,96441.50
बसपा (प्रवीण कुमार)4,5992.77

2015 विधानसभा चुनाव-

पार्टी (उम्मीदवार)वोटवोट प्रतिशत
आप (फतेह सिंह)71,24048.71
भाजपा (रंजीत सिंह)39,27226.85
बसपा (सुरेंद्र कुमार)30,08020.56

सीमापुरी

सीमापुरी से आप के वीर सिंह धींगान को जीत मिली है, उन्हें 66353 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा की कुमारी रिंकू रही हैं, जिन्हें 55985 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के राजेश लिलोठिया रहे हैं, जिन्हें 11823 वोट मिले हैं.

2020 विधानसभा चुनाव-

पार्टी (उम्मीदवार)वोटवोट प्रतिशत
आप (राजेंद्र पाल गौतम)88,39265.82
एलजेपी (संत लाल)32,28424.04
कांग्रेस (वीर सिंह धींगान)7,6615.70

2015 विधानसभा चुनाव-

पार्टी (उम्मीदवार)वोटवोट प्रतिशत
आप (राजेंद्र पाल गौतम)79,77763.04
भाजपा (कर्मवीर)30,95624.46
कांग्रेस (वीर सिंह धींगान)10,6748.44

देवली

देवली से आप के प्रेम चौहान को जीत मिली है, उन्हें 86889 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा के दीपक तंवर रहे हैं, जिन्हें 50209 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के राजेश चौहान रहे हैं, जिन्हें 12211 वोट मिले हैं.

2020 विधानसभा चुनाव-

पार्टी (उम्मीदवार)वोटवोट प्रतिशत
आप (प्रकाश जारवाल)92,57561.59
भाजपा (अरविंद कुमार)52,40234.86
कांग्रेस (अरविंद सिंह लवली)2,7111.80

2015 विधानसभा चुनाव-

पार्टी (उम्मीदवार)वोटवोट प्रतिशत
आप (प्रकाश जारवाल)96,53070.61
भाजपा (अरविंद कुमार)32,59323.84
कांग्रेस (राजेश चौहान)4,9683.63

आंबेडकर नगर

आंबेडकर नगर से आप के अजय दत्त को जीत मिली है, उन्हें 46285 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा के ख़ुशी राम चुनार रहे हैं, जिन्हें 42055 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के जय प्रकाश रहे हैं, जिन्हें 7172 वोट मिले हैं.

2020 विधानसभा चुनाव-

पार्टी (उम्मीदवार)वोटवोट प्रतिशत
आप (अजय दत्त)62,87162.25
भाजपा (ख़ुशी राम चुनार)34,54434.20
कांग्रेस (यदुराज चौधरी)2,1382.12

2015 विधानसभा चुनाव-

पार्टी (उम्मीदवार)वोटवोट प्रतिशत
आप (अजय दत्त)66,63268.38
भाजपा (अशोक कुमार चौहान)24,17224.80
कांग्रेस (चौधरी प्रेम सिंह)5,3365.47

त्रिलोकपुरी

त्रिलोकपुरी से भाजपा के कवि कांत (कुल वोट 58217) को जीत मिली है. आप की अंजना पारचा 57825 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रही हैं. कांग्रेस के अमरदीप को 6147 वोट मिले हैं.

2020 विधानसभा चुनाव-

पार्टी (उम्मीदवार)वोटवोट प्रतिशत
आप (रोहित कुमार महरौलिया)69,94752.36
भाजपा (किरण वैद्य)57,46143.01
कांग्रेस (विजय कुमार)3,2622.44

2015 विधानसभा चुनाव-

पार्टी (उम्मीदवार)वोटवोट प्रतिशत
आप (राजू धींगान)74,90758.62
भाजपा (किरण वैद्य)45,15335.33
कांग्रेस (ब्रह्म पाल)4,1493.24

कोंडली

कोंडली से आप के कुलदीप कुमार को जीत मिली है, उन्हें 61792 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा की प्रियंका गौतम रही हैं, जिन्हें 55499 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के अक्षय कुमार रहे हैं, जिन्हें 7230 वोट मिले हैं.

2020 विधानसभा चुनाव-

पार्टी (उम्मीदवार)वोटवोट प्रतिशत
आप (कुलदीप कुमार)68,34853.11
भाजपा (राज कुमार)50,44139.20
कांग्रेस (अमरीश सिंह गौतम)5,8614.55

2015 विधानसभा चुनाव-

पार्टी (उम्मीदवार)वोटवोट प्रतिशत
आप (मनोज कुमार)63,18550.63
भाजपा (हुक्म सिंह)38,42630.79
कांग्रेस (अमरीश सिंह गौतम)13,56210.86

बहुमत से दूर रहने के बावजूद आप ने दलित-मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. जिन 22 सीटों पर आप को जीत मिली है, उनमें से 14 पर दलितों और मुसलमानों का दबदबा है. सीटों की संंख्या भले ही कम हुई हो, लेकिन आप का वोट शेयर अब भी 43.57% बना हुआ है, यह दर्शाता है कि पार्टी ने शहर के गरीबों के बीच अपना समर्थन आधार काफी हद तक बरकरार रखा है.