नई दिल्ली: मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने सप्ताह में तीन दिन इंफाल स्थित राज्य सचिवालय से काम करने का निर्णय लिया है. इस घोषणा से कई लोगों को हैरानी हुई है, क्योंकि स्थापित परंपरा के अनुसार राज्यपाल राजभवन से काम करते हैं.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘शिक्षा मंत्री का कार्यालय राज्यपाल द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा. दूसरे मंत्री कार्यालय का इस्तेमाल उनके सलाहकारों द्वारा किया जाएगा. पुराने और नए सचिवालय में कई कार्यालय बंद हैं.’
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद 13 फरवरी से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू है. इसके बाद से सामान्य प्रशासन विभाग ने पुराने और नए सचिवालयों में सभी मंत्रियों के कार्यालय बंद कर दिए हैं.
पूर्व केंद्रीय गृह सचिव भल्ला को पिछले वर्ष दिसंबर में मणिपुर का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया था.
मालूम हो कि 3 मई 2023 से शुरू हुई मणिपुर की जातीय हिंसा ने अब तक 250 से अधिक लोगों की जान ले ली है. और 60,000 लोग विस्थापित हो चुके हैं, घर नष्ट हो गए और मानवीय संकट बढ़ गया. लक्षित हत्याओं, आगजनी और छिटपुट गोलीबारी की खबरें लगातार आ रही हैं, जिससे सांप्रदायिक विभाजन और गहरा हो गया है.
लंबे समय से चल रही हिंसा के कारण व्यापक आर्थिक बाधाएं भी पैदा हुई हैं, नाकेबंदी और परिवहन प्रतिबंधों के कारण आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हुई है, जिससे मानवीय प्रभाव और भी खराब हो गया है.