यूरोप की राजनीति में हलचल क्यों मची है?
यूरोप अचानक चुनौतियों की एक ऐसी श्रृंखला का सामना कर रहा है, जिसकी शुरुआत यूक्रेन संकट से हुई थी, और यह जर्मनी में दक्षिणपंथी पार्टी के उभार के साथ डोनाल्ड ट्रंप की विघटनकारी नीतियों तक जा रही है. इस बारे में ज़ीशान कास्कर से बात कर रहे हैं द वायर हिंदी के संपादक आशुतोष भारद्वाज.
