एनटीए फिर विवादों में, जेईई-मेन्स 2025 के पेपर में बड़ी ग़लतियों के आरोप

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन्स 2025 में गड़बड़ियों को लेकर विवादों में है. छात्रों और कोचिंग संस्थानों ने जेईई मेन 2025 में पूछे गए कम से कम नौ सवालों को तथ्यात्मक रूप से ग़लत बताया है. एनटीए ने सफाई दी है कि अंतिम परिणाम सत्यापित उत्तर कुंजी पर ही आधारित होंगे.

(फोटो साभार: nta.ac.in)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए), जो हाल के वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं के संचालन को लेकर पहले से ही सवालों के घेरे में है, अब अप्रैल 2025 में हुई जेईई मेन्स परीक्षा को लेकर नए आरोपों का सामना कर रही है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कोटा से तैयारी कर रहे छात्रों ने भौतिकी (फिजिक्स), रसायन (केमिस्ट्री) और गणित (मैथ) के पेपर में कम से कम नौ सवालों पर आपत्ति जताई है. प्रमुख कोचिंग संस्थानों के विशेषज्ञों की समीक्षा ने इन दावों की पुष्टि की है, जिससे एनटीए की कार्यप्रणाली और पारदर्शिता को लेकर आलोचना और तेज हो गई है.

इन सवालों में चार भौतिकी से, तीन रसायन से और दो गणित से हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि ये मामूली चूक नहीं हैं, बल्कि तथ्यात्मक रूप से गलत सवाल हैं. एक कोचिंग सेंटर के निदेशक ने कहा है, ‘हमने सबूतों के साथ आपत्तियां दाखिल की हैं और मांग की है कि एनटीए या तो छात्रों को बोनस अंक दे या ऐसे सवाल हटा दे.’

शिक्षक और कमेंटेटर प्रमोद कामथ ने एक्स पर लिखा, ‘राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में इतनी बुनियादी गलतियां होना अस्वीकार्य है.’

उन्होंने 7 अप्रैल की सुबह की शिफ्ट में पूछे गए आधुनिक भौतिकी के एक सवाल को ‘सैद्धांतिक रूप से गलत’ बताया और कहा कि यदि एनटीए इसे ठीक नहीं करता तो यह लाखों छात्रों के साथ अन्याय होगा. उनकी विस्तृत पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

पहले भी एनटीए की लापरवाही आ चुकी है सामने?

यह पहला मामला नहीं है. बीते एक साल में एनटीए को कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है— सीयूईटी-यूजी 2024 में तकनीकी गड़बड़ियों, नीट-यूजी की उत्तर कुंजी में गलतियों और आपत्तियों को संभालने की अपारदर्शिता को लेकर भी एजेंसी पर सवाल उठे हैं. हर नए विवाद के साथ, एजेंसी के कामकाज में सुधार की मांग तेज होती जा रही है.

एनटीए का क्या कहना है?

जेईई मेन्स 2025 सत्र-2 की उत्तर कुंजी और उम्मीदवारों की उत्तर पुस्तिकाओं में गड़बड़ियों को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच एनटीए ने आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है. एनटीए ने कहा है कि वह मूल्यांकन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

एजेंसी ने स्पष्ट किया कि उम्मीदवारों को उनकी उत्तर पुस्तिकाएं (response sheets) उसी समय उपलब्ध कराई जाती हैं, जब अनंतिम उत्तर कुंजी (प्रोविज़नल आंसर की) जारी की जाती है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे.

एनटीए ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कहा, ‘हम हर आपत्ति को गंभीरता से लेते हैं और छात्रों से आग्रह करते हैं कि वे यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी महसूस करें तो चुनौती प्रक्रिया में भाग लें.’

अंतिम परिणाम केवल सत्यापित उत्तर कुंजी पर आधारित होंगे

एनटीए ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान में जारी की गई उत्तर कुंजी अस्थायी है और इसका उपयोग अंतिम स्कोर निकालने के लिए न किया जाए. अंतिम उत्तर कुंजी सभी आपत्तियों की समीक्षा के बाद प्रकाशित की जाएगी और अंतिम परिणाम केवल उसी पर आधारित होंगे.

छात्रों को गैर-आधिकारिक रिपोर्टों या अफवाहों पर भरोसा न करने की सलाह दी गई है, जिससे अनावश्यक चिंता बढ़ सकती है. एनटीए ने कहा कि उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से सत्यापित जानकारी लें.

जेईई मेन सत्र-2 का अंतिम परिणाम 17 अप्रैल 2025 को जारी होने की संभावना है.