जंग बाद की बात, सुरक्षा इंतज़ाम पर चुप्पी क्यों?

पहलगाम हमले के क़रीब चार हफ्ते बाद भी इसे अंजाम देने वाले आतंकियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. पीएम क़रारा जवाब देने की बात करते हैं पर सुरक्षा के इंतज़ामों के बारे में चुप्पी है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्या घट रहा है, इस बारे में द वायर की संपादक सीमा चिश्ती और वरिष्ठ पत्रकार निधीश त्यागी से चर्चा कर रही हैं मीनाक्षी तिवारी.