नई दिल्ली: एक एयर इंडिया बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (VT-ANB), जो गुरुवार (12 जून) दोपहर अहमदाबाद से लंदन गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर रहा था, उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें दो पायलट और 10 केबिन क्रू सदस्य शामिल थे. हादसे में अब तक 241 लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि एक ब्रिटिश नागरिक जीवित बच गया है.
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री की मौत
अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुए इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई है. 69 वर्षीय रूपाणी लंदन जा रहे थे, जहां उनकी बेटी रहती हैं. उनका पूरा परिवार पहले ही लंदन पहुंच चुका था और पूर्व मुख्यमंत्री उनके पास जाने वाले थे.
‘यह बहुत दुखद घटना है. मेरा दिल पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है. हमने इस हादसे में दो बार मुख्यमंत्री रहे विजय रूपाणी को खो दिया, यह बीजेपी परिवार के लिए बेहद दुखद समाचार है.’ केंद्रीय मंत्री और राज्य बीजेपी अध्यक्ष सी. आर. पाटिल ने अहमदाबाद में पत्रकारों से कहा.
भाजपा नेता विजय रूपाणी ने 2016 से 2021 तक गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था.
एक करोड़ रुपये मुआवजा: टाटा
टाटा समूह ने घोषणा की है कि एयर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी. टाटा संस के चेयरपर्सन एन. चंद्रशेखरन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ’एयर इंडिया फ्लाइट 171 से जुड़ी इस भीषण त्रासदी से हम अत्यंत व्यथित हैं. इस दुख की घड़ी में हमारे पास शोक व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, और उन लोगों के साथ भी हैं जो घायल हुए हैं. टाटा समूह जान गंवाने वालों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की राहत राशि देगा. इसके अलावा, हम सभी घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें आवश्यक देखभाल और सहायता मिले. हम बी. जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के पुनर्निर्माण में भी सहयोग देंगे. इस असहनीय समय में प्रभावित परिवारों और समुदायों के साथ हमारा समर्थन पूरी तरह बना रहेगा.’
एयर इंडिया ने क्या कहा?
एयर इंडिया ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है, ‘आज अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही फ्लाइट AI171 उड़ान भरने के बाद एक हादसे का शिकार हो गई. यह उड़ान दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से रवाना हुई थी और इसमें बोइंग 787-8 विमान पर कुल 242 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे. इनमें से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक थे. घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है. यात्रियों और उनके परिजनों को जानकारी देने के लिए एयर इंडिया ने एक विशेष हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है. एयर इंडिया इस घटना की जांच कर रहे अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रही है.’
नागरिक विमानन महानिदेशालय ने कहा है कि विमान अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसने पुष्टि की है कि विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें दो पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल हैं. विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर के हाथों में थी.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्र के हवाले से बताया कि 242 लोगों में 217 वयस्क और 11 बच्चे शामिल हैं.
इस हादसे के संबंध में गुजरात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनंजय द्विवेदी ने कहा कि जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उस क्षेत्र में सिविल अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ रहते हैं, जो इस हादसे में घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि लगभग 50 घायल लोगों को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में लाया गया है. उन्हें उचित उपचार दिया जा रहा है.’
Ahmedabad Police issues a list of 25 injured in plane crash in Ahmedabad.
Additional Chief Secretary of Gujarat Health Department says, “Ahmedabd Civil Hospital students’ hostel, staff quarters and other residential areas are located in the area where the plane crashed. About 50… pic.twitter.com/KWlVtuASp8
— ANI (@ANI) June 12, 2025
नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने संवेदना व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा है, ‘अहमदाबाद में हुई फ्लाइट दुर्घटना की खबर से स्तब्ध और व्यथित हूं. हमने उच्चतम स्तर की सतर्कता बरती है. मैं स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और सभी विमानन और आपातकालीन एजेंसियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. रेस्क्यू टीमें मौके पर भेजी जा चुकी हैं, और घायलों को तुरंत चिकित्सीय सहायता और राहत पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं विमान में सवार सभी लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं.’
घटना के वीडियो में मेघानीनगर के पास धारपुर इलाके से भारी धुएं का गुबार उठता देखा जा सकता है. कुछ अकाउंट्स का कहना है कि दुर्घटना फोरेंसिक क्रॉस रोड पर हुई.
VIDEO | Ahmedabad: Smoke seen emanating from airport premises. More details are awaited.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7)
(Source: Third Party) pic.twitter.com/qbO486KoEo
— Press Trust of India (@PTI_News) June 12, 2025
यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री किएर स्टारमर ने लिखा है, ‘अहमदाबाद शहर में लंदन जा रही एक फ्लाइट, जिसमें कई ब्रिटिश नागरिक सवार थे, के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें बेहद दर्दनाक हैं. जैसे–जैसे स्थिति स्पष्ट हो रही है, मैं लगातार जानकारी ले रहा हूं. इस अत्यंत पीड़ादायक समय में मेरी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं.’
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक्स पर पोस्ट किया कि घायल यात्रियों को इलाज के लिए ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने और अस्पताल में सभी उपचार व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
पटेल ने मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुझसे बात की और इस विमान दुर्घटना में बचाव और राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ टीमों और केंद्र सरकार की पूरी मदद का आश्वासन दिया.’
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने भी एक्स पर एक संदेश पोस्ट किया है: ‘अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और स्तब्ध हूं.’
उन्होंने कहा, ‘हम हाई अलर्ट पर हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और सभी विमानन और आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसियों को त्वरित और समन्वित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बचाव दल को तैनात कर दिया गया है, और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं कि चिकित्सा सहायता और राहत सहायता साइट पर पहुंचाई जाए. मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ विमान में सवार सभी लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं.’
एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने भी दुख व्यक्त किया है.
उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत दुख के साथ पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद लंदन गैटविक से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 171 आज एक दुखद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हमारी संवेदनाएं इस विनाशकारी घटना से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं. इस समय, हमारा प्राथमिक ध्यान सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों का समर्थन करने पर है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘हम साइट पर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों की सहायता करने और प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और देखभाल प्रदान करने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ कर रहे हैं. जैसे ही हमें और अधिक सत्यापित जानकारी प्राप्त होगी, आगे के अपडेट साझा किए जाएंगे. एक आपातकालीन केंद्र सक्रिय कर दिया गया है और जानकारी मांगने वाले परिवारों के लिए सहायता टीम स्थापित की गई है.’
इस बीच, अहमदाबाद एयरपोर्ट संचालक अडानी समूह ने कहा कि वह अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है.
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने गुरुवार को कहा कि अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद समूह अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है.
अहमदाबाद एयरपोर्ट का संचालन अडानी समूह के अधीन है.
गौतम अडानी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘हम एयर इंडिया फ्लाइट 171 की त्रासदी से स्तब्ध और बहुत दुखी हैं. हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अकल्पनीय क्षति झेली है. हम सभी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और जमीन पर मौजूद परिवारों को पूरा समर्थन दे रहे हैं.’
वहीं, एयर इंडिया के विमान के दुर्घटना के कारण अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.
एसवीपीआईए के प्रतिनिधि ने घोषणा की, ‘एयर इंडिया विमान दुर्घटना की घटना के परिणामस्वरूप सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (एसवीपीआईए), अहमदाबाद वर्तमान में चालू नहीं है. सभी उड़ान संचालन अस्थायी रूप से अगली सूचना तक निलंबित कर दिए गए हैं.’
