विमान हादसा: मृतक की बेटी बोलीं- अगर एयर इंडिया मेरे पिता को लौटा सके तो मैं दो करोड़ दूंगी

टाटा समूह द्वारा एयर इंडिया के विमान हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक यात्री के परिजनों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा के बाद एक मृतक यात्री की बेटी ने बेहद भावुक होते हुए कहा कि अगर टाटा समूह उनके पिता को वापस ला सकता है, तो वह उन्हें दो करोड़ रुपये देने को तैयार हैं.

मेघानीनगर के बिजे मेडिकल कॉलेज के परिसर में दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया विमान. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: एयर इंडिया हादसे में मारे गए एक यात्री की बेटी फाल्गुनी ने शुक्रवार (13 जून) को भावुक होते हुए कहा कि अगर टाटा समूह उनके पिता को वापस ला सकता है, तो वह उन्हें दो करोड़ रुपये देने को तैयार हैं.

मालूम हो कि टाटा समूह ने गुरुवार (12 जून) को हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक यात्री के परिजनों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी.

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में फाल्गुनी यह कहते नज़र आ रही हैं. मृतकों के शवों की पहचान के लिए वह अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज में डीएनए सैंपल देने पहुंची थीं. 

फाल्गुनी के अलावा अस्पताल में कई रोते-बिलखते लोग मौजूद थे जो परिजनों के शव को पहचानने पहुंचे थे. 

वीडियो में भावुक फाल्गुनी ने कहती हैं, ‘क्या टाटा समूह की यह मुआवज़ा मेरे पिता को लौटा सकता है? अगर वे मेरे पिता को लौटा दें, तो मैं उन्हें दो करोड़ रुपये देने को तैयार हूं. मेरे पिता हमेशा एयर इंडिया से ही सफर करते थे. मेरी मां बीमार हैं, उन्हें मेरे पिता की ज़रूरत है, मुझे उनके प्यार और सहारे की ज़रूरत है.’

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल प्रशासन ने बताया कि शुक्रवार को 219 लोगों के डीएनए सैंपल लिए गए हैं. शनिवार से शवों की शुरुआती पहचान शुरू होने की संभावना है.

एक अधिकारी ने कहा, ‘अहमदाबाद और देश के अन्य हिस्सों से आए अधिकतर परिजनों ने सैंपल दे दिए हैं. कुछ विदेशी नागरिकों के सैंपल भी लिए गए हैं. मिलान के बाद शवों की पहचान की जाएगी और फिर उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा.’

ज्ञात हो कि गुरुवार (12 जून) को एयर इंडिया का एक विमान गुजरात के अमहदाबाद में क्रैश हो गया, जिसमे क्रू सदस्यों समेत 241 लोगों की मौत हो गई. विमान में कुल 242 लोग सवार थे. क्रैश में बचे एकमात्र भारतीय मूल के एक ब्रिटिश नागरिक का इलाज चल रहा है. एयर इंडिया का यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था.