नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने विधानसभा उपचुनाव में तीन में से दो सीटों पर जीत हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, हालांकि अब पार्टी की एक राज्यसभा सीट खाली हो गई है, जिसे लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार (23 जून) को आए नतीजों में आप के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट से जीत हासिल की. वहीं, आप नेता गोपाल इटालिया को गुजरात की विसावदर सीट पर जीत मिली है.
मालूम हो कि संजीव अरोड़ा के विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद आप के कोटे से राज्यसभा की एक सीट खाली हो गई है, जिसे लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं कि पार्टी उनकी जगह किसे संसद के ऊपरी सदन में भेजेगी.
हालांकि, पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वे राज्यसभा नहीं जाएंगे.
मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए केजरीवाल ने राज्यसभा में अपने नामांकन की संभावना के बारे में बात की.
उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल राज्यसभा नहीं जा रहे हैं, हालांकि आप (मीडिया) मुझे पहले भी कई बार वहां भेज चुके हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘पंजाब में फरवरी 2022 में चुनाव हुए थे, जबकि गुजरात में दिसंबर 2022 में. उस समय हमने विसावदर सीट जीती थी. हालांकि, बाद में हमारे विधायक भाजपा में शामिल हो गए, जिसके कारण यह उपचुनाव हुआ. इस बार हमने गुजरात और पंजाब दोनों सीटों पर दोगुने अंतर से जीत हासिल की है. यह इस बात का बड़ा संकेत है कि पंजाब के लोग हमारी सरकार के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं.’
ज्ञात हो कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के राज्यसभा जाने की अटकलें पहली बार फरवरी में सामने आई थीं, जब पार्टी ने आप विधायक गुरप्रीत गोगी की लाइसेंसी पिस्तौल साफ करते समय दुर्घटनावश गोली चलने से मौत के बाद अरोड़ा को लुधियाना पश्चिम सीट से मैदान में उतारा था.
पार्टी के मुताबिक, राज्यसभा सदस्य के लिए फैसला पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) द्वारा एक सप्ताह में किया जाएगा.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आप दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘जहां तक राज्यसभा सीट का सवाल है, शीर्ष नेतृत्व, पीएसी एक साथ बैठकर चर्चा करेंगे और एक अच्छा उम्मीदवार भेजेंगे.’
इस बीच, केजरीवाल ने अरोड़ा और इटालिया को उनकी जीत के लिए बधाई दी.
उन्होंने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी ने पांच में से दो सीटें जीती हैं. वह भी दोगुने अंतर के साथ. ये इस बात की ओर इशारा करता है कि जनता पार्टी के काम से खुश है.
