आपातकाल असली संविधान हत्या था या बीते 11 बरस?
25 जून को आपातकाल के पचास साल पूरे होने के अवसर पर 'संविधान हत्या दिवस' मनाते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 1975 में लोकतंत्र को बंदी बना लिया गया था. हालांकि मोदी सरकार के बीते ग्यारह साल के कार्यकाल को लेकर भी यही आलोचना होती रही है. इस अघोषित आपातकाल पर वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा और द वायर के संस्थापक संपादक सिद्धार्थ वरदराजन के साथ चर्चा कर रही हैं मीनाक्षी तिवारी.
