कांवड़ यात्रा का बहाना, मुस्लिमों पर निशाना
सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सरकारों द्वारा जारी उन निर्देशों पर रोक लगाने की मांग की गई है, जिसमें सरकारों ने कांवड़ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाली दुकानों पर क्यूआर कोड लगाने को कहा है, जिसे स्कैन करने पर मालिक का नाम पता चल सके. क्या यह धार्मिक विभाजन गहराने का प्रयास है? इस याचिका को दायर करने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अपूर्वानंद और द वायर की संपादक सीमा चिश्ती के साथ चर्चा कर रही हैं मीनाक्षी.
