बिहार एसआईआर और नागरिकता: चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल
चुनाव आयोग ने बिहार में मतदाता सूची के संशोधन की प्रक्रिया के बाद बताया है कि पहली ड्राफ्ट सूची में 65 लाख वोटर्स के नाम नहीं आए हैं. पहले से ही प्रक्रिया पर कई सवाल थे, और अब यह दावा भी जुड़ गया है कि यह कवायद समावेशी यानी वोटर जोड़ने की नहीं बल्कि निकालने की है. स्वतंत्र पत्रकार पूनम अग्रवाल और द वायर हिंदी के संपादक आशुतोष भारद्वाज के साथ चर्चा कर रही हैं मीनाक्षी.
