नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक महिला, जिसने पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के बेटे पर बलात्कार का आरोप लगाया था, नींद की गोलियां और चूहे मारने की दवा खाने के बाद गंभीर हालत में है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि महिला ने 30 अप्रैल को भाजपा नेता और शिवपुरी नगर परिषद अध्यक्ष गायत्री शर्मा के बेटे रजत शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
रिपोर्ट के अनुसार, हालत बिगड़ने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां वह डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में उपचाराधीन है. जहर खाने से पहले महिला ने छह पन्नों का एक नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें पिछले सात महीनों से मानसिक उत्पीड़न और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है.
नोट में लिखा है, ‘मैं यह सुसाइड नोट पूरी होश में लिख रही हूं. मेरी मौत के लिए जिम्मेदार शिवपुरी नगर परिषद अध्यक्ष गायत्री शर्मा और उनके पति संजय शर्मा हैं. उन्हें पहले से मेरे और उनके बेटे रजत शर्मा के रिश्ते के बारे में जानकारी थी. गायत्री शर्मा ने पहले कहा था कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं है और वह शादी के बारे में बात करेंगी.’
महिला ने आरोप लगाया है कि जबकि रजत शर्मा ने उनसे शादी का वादा किया था, उसी दौरान उसके परिवार ने कहीं और उसकी सगाई की योजना बना ली और तारीख 14 अप्रैल 2025 तय की गई.
उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी मां और भाजपा नेता गायत्री शर्मा ने उन्हें धमकाया और कहा कि उन्हें ‘त्याग और समर्पण सीखना चाहिए.’ नोट के अनुसार, ‘जब वह मुझे गालियां दे रही थी तब उसका बेटा भी मौजूद था.’
महिला ने आरोप लगाया कि जब वह 14 अप्रैल को (उसी दिन जब रजत शर्मा की सगाई हो रही थी) थाने गई, तो पांच घंटे इंतजार करने के बाद भी उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. उन्होंने कहा कि उस पर शिकायत वापस लेने के लिए राजनीतिक दबाव डाला गया.
अपने नोट में महिला ने यह भी आरोप लगाया कि मामला सार्वजनिक होने के बाद उन्हें राजनेताओं, सेवानिवृत्त अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के माध्यम से धमकाया गया और समझौते के लिए दबाव बनाया गया, यहां तक कि उन्हें 50 लाख रुपये की पेशकश भी की गई.
महिला ने कहा कि पिछले सात महीनों में उन्हें बार-बार अपमानित, धमकाया और प्रताड़ित किया गया, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गई.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से न्याय की मांग की है.
एनडीटीवी से बातचीत में शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर अप्रैल में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी और चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है.
राठौर ने कहा, ‘मामला अदालत में लंबित है. सुसाइड नोट जब्त कर लिया गया है और महिला की हालत स्थिर होने के बाद उसका बयान दर्ज किया जाएगा, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’
