एमपी: रेप के आरोप पर भाजपा पार्षद के पति की कथित धमकी- जहां चाहो शिकायत करो, मेरा कुछ नहीं होगा

मध्य प्रदेश के सतना ज़िले में पुलिस ने एक महिला द्वारा भाजपा पार्षद के पति अशोक सिंह पर बलात्कार का आरोप लगाने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में आरोपी कथित तौर पर महिला को कहता है कि ‘जहां चाहो शिकायत करो, कुछ नहीं होगा.’ 

अशोक सिंह के कथित वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब.

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के सतना ज़िले में पुलिस ने एक महिला द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पार्षद के पति अशोक सिंह पर बलात्कार का आरोप लगाने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का आरोप है कि पार्षद के पति ने घटना का वीडियो बनाया और छह महीने तक महिला को चुप रहने के लिए ब्लैकमेल किया.

इस मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी कथित तौर पर महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘मुझे कुछ नहीं होगा. जहां चाहो शिकायत करो, कुछ नहीं होगा.’

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि वे इस वीडियो की सत्यता की जांच कर रहे हैं.

सतना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हंसराज सिंह को इस सप्ताह सौंपी गई लिखित शिकायत के अनुसार, महिला ने आरोप लगाया है कि लगभग छह महीने पहले सिंह उनके घर में घुस आए और चाकू की नोक पर उनके साथ बलात्कार किया.

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि इस घटना की मोबाइल पर वीडियो भी बनाई गई. साथ ही अशोक सिंह ने उन्हें इस बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी.

महिला ने दावा किया कि सिंह ने 20 दिसंबर को फिर उनसे संपर्क कर उनका यौन उत्पीड़न किया और वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी. महिला का कहना है कि इसके बाद वह वीडियो दिखाकर बार-बार धमकी देते थे और यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करते थे. महिला ने कहा कि वह डर की वजह से काफी समय तक चुप रहीं.

एसपी हंसराज सिंह ने बताया कि जांच पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मनोज त्रिवेदी को सौंप दी गई है. पुलिस ने कहा कि वे वायरल वीडियो की प्रामाणिकता की जांच कर रहे हैं और सभी सबूतों की छानबीन कर रहे हैं.

उधर, महिला ने दावा किया है कि उन्होंने पांच दिन पहले पुलिस से संपर्क किया था, लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं निकला.

वहीं, इस पूरे मामले पर भाजपा प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि आरोपी पार्टी से संबंधित नहीं है. कानून अपना काम करेगा.