बहुमत के लिए 21 सीटों की जरूरत, भाजपा का दावा 22 विधायक हैं सर्मथन में
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा में सरकार बनाने का दावा करने के लिए समर्थन पत्रों के साथ राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात की है. मनोहर पर्रिकर को एमजीपी के तीन, जीएफपी के तीन और तीन अन्य विधायकों का समर्थन मिला है. गौरतलब है कि गोवा में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था.
Panaji: Defence Minister Manohar Parrikar with BJP, MGP, Goa Forward Party and 3 Independent MLAs pic.twitter.com/GeoGZ2VuG5
— ANI (@ANI) March 12, 2017
राज्यपाल से मुलाकात के बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा,’मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने से पहले रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देंगे.’
Manohar Parrikar will have to give resignation as Defence Minister before becoming Goa CM, but he has not given it yet: Nitin Gadkari pic.twitter.com/OIquKNXdr4
— ANI (@ANI) March 12, 2017
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सहयोगी दल एमजीपी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि अगर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर गोवा में सरकार का नेतृत्व करेंगे तो वे लोग भाजपा को समर्थन देने के लिए तैयार हैं.
गोवा में भारतीय जनता पार्टी को 13 सीटें मिली हैं, यहां पर बहुमत साबित करने के लिए 21 सीटों की जरूरत है. यहां कांग्रेस को 17 सीटें, जीएफपी को तीन और एमजीपी गठबंधन को भी तीन सीटें मिली हैं और एनसीपी को एक सीट पर जीत मिली है. इनके अलावा तीन सीटों पर अन्यों ने कब्जा किया है. राज्य में पहली बार चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी यहां अपना खाता भी नहीं खोल पाई.