उत्तर प्रदेश और बिहार में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव परिणाम पर सोशल मीडिया पर आई कुछ प्रतिक्रियाएं.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट और बिहार की अररिया लोकसभा व भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम अब सामने आ गए हैं. भभुआ को छोड़कर बाकी सीटों पर भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को हार का सामना करना पड़ा है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. खासकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इनके निशाने पर हैं.
ट्विटर यूजर नीरज सिंह लिखते हैं, ‘अखिलेश जी को बुआ मिलीं, भाजपा को भभुआ.’
अखिलेश जी को बुआ मिलीं, भाजपा को भभुआ
— Niraj Singh (@nirajnews) March 14, 2018
वहीं, दिशा नाग ने योगी आदित्यनाथ द्वारा एनकाउंटर को समर्थन देने पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है, ‘योगी जी का गोरखपुर के लोगों ने राजनैतिक एनकाउंटर कर दिया है.’
योगी जी का गोरखपुर के लोगो ने राजनैतिक एनकाउंटर कर दिया है !!!#Gorakhpur
— Disha Nag (@DNForU) March 14, 2018
रिद्धि जैन लिखती हैं, ‘योगी जी चाहते थे कि केशव जी फूलपुर हार जाएं, केशव जी चाहते थे कि योगी जी गोरखपुर हार जाएं, प्रभु श्रीराम ने दोनों की इच्छा पूरी कर दी. राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे.’
योगी जी चाहते थे कि केशव जी फूलपुर हार जाएं
केशव जी चाहते थे कि योगी जी गोरखपुर हार जाएं
प्रभु श्रीराम ने दोनों की इच्छा पूरी कर दी।राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे
!!जय श्री राम!!#Gorakhpur #Phulpur— Ridhi jain (शिव भक्त) (@Ridhijain01) March 14, 2018
मशहूर कवि और आप नेता कुमार विश्वास ने चुनाव परिणामों पर ट्विटर पर एक कविता शेयर की है. उन्होंने लिखा है, ‘इस से पहले कि ज़माना ज़मीं पे ले आए, अब भी है वक़्त, सुधर जाओ नए लफ़्फ़ाज़ो..!’
“इस से पहले कि ज़माना ज़मीं पे ले आए ,
अब भी है वक़्त, सुधर जाओ नए लफ़्फ़ाज़ो..!”
? #Gorakhpur #Phulpur ?— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 14, 2018
अनूप नाम के एक यूजर ने लिखा है, ‘योगी अपनी सीट हार गए और हमें लेक्चर देते हैं कि कर्नाटक में विकास होना चाहिए.’
Ha ha ha ha! YOGI loses his own seat.. gives us lecture on how Karnataka should be developed.. @BJP4Karnataka you looking like joker’s day by day to namma Karnataka! ? #Gorakhpur #KarnatakaVirodhiBJP @BSYBJP @divyaspandana
— An3699 (@anoop3699) March 14, 2018
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा दौरे का भी खूब मजाक सोशल मीडिया पर बनाया गया है.
अंबेश श्रीवास्तव लिखते हैं, अगर राम हैं तो रावण है, कृष्ण हैं तो कंस है, विश्वास है तो अंधविश्वास कुछ याद आया, योगी आदित्यनाथजी नोएडा आये थे. नरेंद्र मोदी जी ने बड़ी तारीफ की थी, कहीं ये उसी की शुरूआत तो नहीं.
अगर राम हैं तो रावण है, कृष्ण हैं तो कंस है, विश्वास है तो अंधविश्वास
कुछ याद आया @myogiadityanath जी #Noida आये थे @narendramodi_in जी ने बड़ी तारीफ की थी, कहीं ये उसी की शुरूआत तो नही #Gorakhpur #GorakhpurBypolls #PhulpurByPollResult #PhulpurByPoll #Phulpur #UPByPolls #Metro pic.twitter.com/DTIZXV4iXw— Ambesh Srivastava (@AmbeshSrivastav) March 14, 2018
नवल कांत चुटकी लेते हुए लिखते हैं, ‘अखिलेश यादव चिल्लाते रहे लेकिन योगी जी ने एक न सुनी, चले गए नोयडा.’
अखिलेश यादव चिल्लाते रहे लेकिन योगी जी ने एक न सुनी, चले गए नोयडा….#AmaJaneDo ??#Gorakhpur #Phulpur #Noida @yadavakhilesh @myogiadityanath
— Naval Kant Sinha / नवल कान्त सिन्हा (@navalkant) March 14, 2018
वहीं, प्रकाश सिंह बब्बर लिखते हैं,‘ फिर यूपी में हवा में उड़ गये जय श्रीराम, ठगबंधन को मोदी को हराने का फार्मूला मिल गया. जो ईवीएम को दोष देते थे, चुनाव आयोग पर शक करते थे, वे माफी मांगे. लाख कोशिशों के बावजूद हिन्दूओं से सेकुलरिज्म का भूत नहीं उतरा, साफ है मंदिर नहीं बना तो 2019 मे बीजेपी 40 सीटें भी नहीं जीतेगी.’
फिर UP मे हवा मे उड़ गये जयश्रीराम,ठगबंधन को मोदी को हराने का फार्मूला मिल गया
जो EVM को दोष देते थे,चुनाव आयोग पर शक करते थे,वे माफी मांगे
लाख कोशिशो के बावजूद हिन्दूओ से सेकुलरिज्म का भूत नही उतरा,साफ है
मंदिर नही बना तो 2019 मे BJP 40सीटे भी नही जितेगी #UPByPolls का सार
— ? Prakash Singh बब्बर ? (@prakashsinghRam) March 14, 2018
संजना लिखती हैं,‘उत्तर प्रदेश चुनाव परिणामों को देखने के बाद यह साफ है कि ईवीएम सही से काम कर रहा है और उसमें कोई समस्या नहीं है.’
After seeing the results of #UPByPolls it seems that EVM is working fine and no issues in EVM ?? #PhulpurByPoll #GorakhpurByPoll #Gorakhpur #Phulpur
— Sanjana (@iSanjanaPatel) March 14, 2018
नेता जी नाम के एक अकाउंट से ट्वीट किया गया है, ‘वैसे गोरखपुर में हुआ क्या! मोदी जी की उज्जवला के सिलिण्डर नहीं पहुंचे, या ट्रांसफॉर्मर नहीं लगे, या गडकरी जी की सड़क नहीं पहुंची, या किसानों को लोन माफ़ी में स्वाद नहीं आया, या ट्रिपल तलाक का पैग़ाम अमीनाओं को नहीं मिला, या शबानाओं को शादी शगुन के 51000 नहीं मिले…या’
वैसे गोरखपुर में हुआ क्या!
मोदी जी की उज्जवला के सिलिण्डर नहीं पहुँचे, या ट्रांसफॉर्मर नहीं लगे, या गडकरी जी की सड़क नहीं पहुँची, या किसानों को लोन माफ़ी में स्वाद नहीं आया, या ट्रिपल तलाक का पैग़ाम अमीनाओं को नहीं मिला, या शबानाओं को शादी शगुन के 51000 नहीं मिले…या#UPByPolls
— Neta Ji (@AapGhumaKeLeLo_) March 14, 2018
अंकिता यादव लिखती हैं,‘उपचुनाव में हार भाजपा को सबक लेना चाहिए कि अति आत्मविश्वास में रहना ही हार की वजह…और यहां विकास के ऊपर जातिवादी राजनीति भारी है सबका साथ सबका विकास नहीं जातीय समीकरण बनाकर चुनाव में जीत मिलती है..!’
उपचुनाव में हार भाजपा को सबक लेना चाहिए कि अति आत्मविश्वास में रहना ही हार की वजह…और यंहा विकास के ऊपर जातिवादी राजनीति भारी है सबका साथ सबका विकास नहीं जातिय समीकरण बनाकर चुनाव में जीत मिलती है..! @narendramodi @myogiadityanath @AmitShah#UPByPolls
— Ankita yadav (@iamAnkita_y) March 14, 2018
राजद के प्रवक्ता मनोज झा लिखते हैं, ‘कुचक्र रचकर व्यक्ति को कारागार में कैद कर सकते हैं… विचार को कैद करने वाली कोई जेल इज़ाद नहीं हुई है. अवाम ने नई इबारत लिख दी है. सिंहासन खाली करो कि जनता आती है… बापू, बाबा साहेब लोहिया, जेपी और नेहरू के लोग साथ-साथ… जय हिंद’
कुचक्र रच कर व्यक्ति को कारागार में कैद कर सकते हैं..विचार को कैद करने वाली कोई जेल इज़ाद नहीं हुई है।अवाम ने नई इबारत लिख दी है।सिंहासन खाली करो कि जनता आती है….बापू, बाबा साहेब लोहिया, जेपी और नेहरू के लोग साथ साथ… जय हिंद #upbypolls #BiharByPolls
— Manoj K Jha (@manojkjhadu) March 14, 2018
जेबा फातिमा लिखती हैं, ‘योगी जी आप ईद नहीं मनाते, आप आज मोहर्रम मनाइए’
योगी जी आप “ईद” नहीं मनाते, आप आज “मोहर्रम” मनाइए : ज़ेबा फ़ातिमा #GorakhpurByPoll #PhulpurByPoll #UPBypolls
— Zeba Fatima (@ZebaFatimareal) March 14, 2018
सागर आंनद लिखते हैं, ‘किसी भी भाजपा समर्थक ने उपचुनाव में मिली हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार नहीं ठहराया. यही अंतर है.’
Not a Single BJP supporter blamed EVM for #UPByPolls losses
Thats the difference ?— Saagar Anand (@saagar_anand) March 14, 2018
बुशरा हयात लिखती हैं, ‘हमें तो गोरखपुर ने लूटा, वैसे फूलपुर में भी दम था. हमारी कश्ती डूबी अररिया में, और जहानाबाद में पानी कम था.’
हमें तो गोरखपुर ने लूटा
वैसे फुलपुर में भी दम था
हमारी कश्ती डूबी अररिया में
और जहानाबाद में पानी कम था#UPByPolls
— Bushra Hayaat (@SyedBHayat) March 14, 2018
राजू श्रीवास्तव के नाम से बने एक पैरोडी अकाउंट से ट्वीट किया गया है, ‘डकैती करते समय तक सब कुछ ठीक रहता है… पर असली झमेला तो लूट का माल बांटते हुए होता है! बबुआ और बुआ तब तक साथ रहेंगे जब तक एक दूसरे को काटने लायक नहीं बन जाते .. टेंशन नहीं लेने का.’
डकैती करते समय तक सब कुछ ठीक रहता है..पर असली झमेला तो लूट का माल बाँटते हुए होता है!
बबुआ और बुआ तब तक साथ रहेंगे जब तक एक दूसरे को काटने लायक नहीं बन जाते .. टेंशन नहीं लेने का ???#UPByPolls— Raju Srivastav (@iRajuSrivastav) March 14, 2018
स्नेहा दत्ता लिखती हैं, ‘अररिया, फूलपुर, गोरखपुर जिले देशद्रोही घोषित करना चाहिये भाजपा को’
अररिया फूलपुर गोरखपुर जिले देशद्रोही घोषित करना चाहिये भाजपा को???#UPByPolls
— Sneha Dutta (@KaliDs1) March 14, 2018