आरोपी गांव का पूर्व मुखिया है. हादसे से उग्र ग्रामीणों ने चक्का जाम किया और तोड़-फोड़ भी की. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
आरा: बिहार में कानून व्यवस्था पर उठते सवालों के बीच रविवार देर रात दो पत्रकारों की कथित तौर पर हत्या कर दी गई.
एनडीटीवी की खबर के अनुसार, आरा जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के दो पत्रकारों नवीन निश्चल और विजय सिंह की स्कॉर्पियो वाहन से कुचलकर हत्या कर दी गई.
Two bike-borne journalists died following a collision with a car in Arrah; locals set the car on fire #Bihar
— ANI (@ANI) March 25, 2018
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पत्रकार रामनवमी के जुलूस की कवरेज करने के बाद घर लौट रहे थे, जब गांव के पूर्व मुखिया मोहम्मद हरसू और उसके बेटे ने नहंसी पुल पर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी उनकी बाइक पर चढ़ा दी.
हादसे के बाद दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस बीच आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साए स्थानीय लोगों ने वाहन को आग लगा दी और दुकानों में तोड़-फोड़ भी की.
दैनिक जागरण के मुताबिक, लोगों ने शव के साथ सड़क पर चक्का जाम कर दिया. इन ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन्होंने स्थानीय थाना प्रभारी की अपराधियों के साथ मिलीभगत के आरोप भी लगाए.
प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया.
नवीन, हिंदी अखबार दैनिक भास्कर से जुड़े थे, जबकि विजय एक मैगज़ीन के लिए काम करते थे.
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के पहले रविवार शाम को ही हरसू और नवीन के बीच गड़हनी बाजार में कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद हरसू ने नवीन को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने घटना की जांच के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है.
पटना के जोनल आईजी नैयर हसनैन खान मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. इस बीच मुख्य आरोपी मोहम्मद हरसू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.