कुशीनगर: ट्रेन की चपेट में आई स्कूल वैन, 13 बच्चों की मौत

मानव रहित क्रासिंग पर हुई घटना, सात बच्चे घायल. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच के दिए आदेश.

कुशीनगर ट्रेन हादसे के बाद की तस्वीर (फोटो: एएनआई)

मानव रहित क्रासिंग पर हुई घटना, सात बच्चे घायल. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच के दिए आदेश.

कुशीनगर ट्रेन हादसे के बाद की तस्वीर (फोटो: एएनआई)
कुशीनगर ट्रेन हादसे के बाद की तस्वीर (फोटो: एएनआई)

गोरखपुर/लखनऊ/दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के दुदुई रेलवे स्टेशन के नजदीक मानव रहित क्रासिंग पर गुरुवार को सुबह बच्चों से भरी स्कूल वैन के एक पैसेंजर ट्रेन से टकरा जाने के कारण 13 बच्चों की मौत हो गई और सात बच्चे घायल हो गए.

सूत्रों के मुताबिक इस स्कूल वैन में 10 साल की उम्र तक के करीब 25 बच्चे सवार थे और अपने स्कूल जा रहे थे.

उत्तर पूर्व रेलवे (एनईआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि कुशीनगर जिले के विशनुपुरा पुलिस स्टेशन अन्तर्गत दुदुई रेलवे स्टेशन के पास एक मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर गुरुवार सुबह सात बज कर दस मिनट पर बच्चों से भरी एक टाटा मैजिक स्कूल वैन सिवान-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन (55075) से टकरा गई. टक्कर इतनी जर्बदस्त थी कि इस दुर्घटना में 13 बच्चों की मौत हो गई. यह ट्रेन सिवान से गोरखपुर आ रही थी.

उन्होंने बताया कि मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर एक मानव रहित क्रासिंग मित्र तैनात था. जिसने वैन ड्राइवर को रोकने की कोशिश की लेकिन उसने बात अनसुनी कर दी. चालक ने क्रासिंग पार करने की कोशिश की लेकिन शायद वैन बीच पटरी पर अचानक पहुंच कर बंद हो गई और यह हादसा हो गया.

इस बीच पुलिस कमिश्नर अनिल कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, जिलाधिकारी कुशीनगर घटनास्थल पर पहुंच गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिलकर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

एएनआई के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अभी लग रहा है कि वैन के ड्राइवर की गलती है. उसने कान में इयर फ़ोन लगा रखा था और उसकी उम्र पर भी सवाल है. मामले की जांच होगी और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी.

योगी ने आगे बताया, ’13 बच्चों की मौत हुई है और जो गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. मैंने रेल मंत्री से मानवरहित रेलवे क्रासिंग के विषय पर बात की है.’

यह स्कूल वैन दुदुही बाजार के डिवाइन पब्लिक स्कूल की थी. लखनऊ में प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है और मृत बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी घटना पर गहरा दुख जताया है.

इस बीच पीआरओ यादव ने बताया कि रेलवे के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गये हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. दूसरी तरफ रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी सभी मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘स्कूली बच्चों के मौत की दुखद खबर मिली है. मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना का जांच करने का आदेश दिया है. रेलवे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित सहायता राशि से अलग सभी मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देगी.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर हादसे में स्कूली बच्चों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और रेलवे इस मामले में कार्रवाई करेगी. कर्नाटक में भाजपा कार्यकर्ताओं, उम्मीदवारों एवं जन प्रतिनिधियों से नरेंद्र मोदी ऐप पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने कुशीनगर हादसे का जिक्र किया.

मोदी ने कहा कि उन्हें इस दुखद घटना की जानकारी मिली जिसमें कई बच्चों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा, ‘मुझे काफी पीड़ा हुई है. उत्तरप्रदेश सरकार और रेलवे इस मामले में कार्रवाई करेगी.’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)