मानव रहित क्रासिंग पर हुई घटना, सात बच्चे घायल. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच के दिए आदेश.
गोरखपुर/लखनऊ/दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के दुदुई रेलवे स्टेशन के नजदीक मानव रहित क्रासिंग पर गुरुवार को सुबह बच्चों से भरी स्कूल वैन के एक पैसेंजर ट्रेन से टकरा जाने के कारण 13 बच्चों की मौत हो गई और सात बच्चे घायल हो गए.
सूत्रों के मुताबिक इस स्कूल वैन में 10 साल की उम्र तक के करीब 25 बच्चे सवार थे और अपने स्कूल जा रहे थे.
उत्तर पूर्व रेलवे (एनईआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि कुशीनगर जिले के विशनुपुरा पुलिस स्टेशन अन्तर्गत दुदुई रेलवे स्टेशन के पास एक मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर गुरुवार सुबह सात बज कर दस मिनट पर बच्चों से भरी एक टाटा मैजिक स्कूल वैन सिवान-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन (55075) से टकरा गई. टक्कर इतनी जर्बदस्त थी कि इस दुर्घटना में 13 बच्चों की मौत हो गई. यह ट्रेन सिवान से गोरखपुर आ रही थी.
उन्होंने बताया कि मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर एक मानव रहित क्रासिंग मित्र तैनात था. जिसने वैन ड्राइवर को रोकने की कोशिश की लेकिन उसने बात अनसुनी कर दी. चालक ने क्रासिंग पार करने की कोशिश की लेकिन शायद वैन बीच पटरी पर अचानक पहुंच कर बंद हो गई और यह हादसा हो गया.
इस बीच पुलिस कमिश्नर अनिल कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, जिलाधिकारी कुशीनगर घटनास्थल पर पहुंच गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिलकर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
एएनआई के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अभी लग रहा है कि वैन के ड्राइवर की गलती है. उसने कान में इयर फ़ोन लगा रखा था और उसकी उम्र पर भी सवाल है. मामले की जांच होगी और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी.
Spoke to Railway minister. Prima facie appears to be mistake of van driver, he had earphones on & there are questions over his age too. There are rules in place, inquiry will be conducted as to why they were not followed. Strict action will be taken: CM on #Kushinagar accident pic.twitter.com/PkQLtX6riy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 26, 2018
योगी ने आगे बताया, ’13 बच्चों की मौत हुई है और जो गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. मैंने रेल मंत्री से मानवरहित रेलवे क्रासिंग के विषय पर बात की है.’
13 students have died, 4 students & van driver are critically injured. they are admitted at BRD Medical College. Inquiry will be conducted to nab those responsible. I spoke to Railway Minister also about ways to man the unmanned railway crossings: UP CM on #Kushinagar accident pic.twitter.com/u9HJx1wVVE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 26, 2018
यह स्कूल वैन दुदुही बाजार के डिवाइन पब्लिक स्कूल की थी. लखनऊ में प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है और मृत बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी घटना पर गहरा दुख जताया है.
बच्चों की हादसे में मौत से मन बहुत दुखी है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 26, 2018
इस बीच पीआरओ यादव ने बताया कि रेलवे के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गये हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. दूसरी तरफ रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी सभी मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘स्कूली बच्चों के मौत की दुखद खबर मिली है. मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना का जांच करने का आदेश दिया है. रेलवे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित सहायता राशि से अलग सभी मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देगी.’
I have asked senior officials to conduct an inquiry into the incident. Railways will provide an ex-gratia amount of Rs 2 lakh each to families of the deceased, tweets Railway Minister Piyush Goyal on #Kushinagar accident (File Pic) pic.twitter.com/MlxgMrCUtA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 26, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर हादसे में स्कूली बच्चों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और रेलवे इस मामले में कार्रवाई करेगी. कर्नाटक में भाजपा कार्यकर्ताओं, उम्मीदवारों एवं जन प्रतिनिधियों से नरेंद्र मोदी ऐप पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने कुशीनगर हादसे का जिक्र किया.
मोदी ने कहा कि उन्हें इस दुखद घटना की जानकारी मिली जिसमें कई बच्चों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा, ‘मुझे काफी पीड़ा हुई है. उत्तरप्रदेश सरकार और रेलवे इस मामले में कार्रवाई करेगी.’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)