मराठी सिनेमा में सलमान-शाहरुख नहीं, कथानक अहम होता है: सुमीत राघवन

अभिनेता सुमीत राघवन ने कहा कि मराठी फिल्म में कथानक महत्वपूर्ण है, जिसमें दर्शकों को थियेटर तक लाने का माद्दा होता है.

शाहरुख ख़ान, सुमित राघवन और सलमान ख़ान. (फोटो: पीटीआई)

अभिनेता सुमीत राघवन ने कहा कि मराठी फिल्म में कथानक महत्वपूर्ण है, जिसमें दर्शकों को थियेटर तक लाने का माद्दा होता है.

शाहरुख ख़ान, सुमित राघवन और सलमान ख़ान. (फोटो: पीटीआई)
शाहरुख ख़ान, सुमित राघवन और सलमान ख़ान. (फोटो: पीटीआई)

मुंबई: अभिनेता सुमीत राघवन का कहना है कि मराठी फिल्म उद्योग में बड़े स्टारकास्ट का करिश्मा नहीं बल्कि कथानक मायने रखता है.

आख़िरी बार मराठी फिल्म ‘आपला मानुस’ में नाना पाटेकर और इरावती हर्षे के साथ नज़र आए सुमीत अब अपनी अगली फिल्म ‘बकेट लिस्ट’ रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं जिसमें वह माधुरी दीक्षित के साथ नजर आएंगे.

माधुरी दीक्षित कई साल बाद इस फिल्म के ज़रिये बड़े परदे पर वापसी कर रही हैं.

सुमीत ने बताया, ‘हमारे पास सलमान ख़ान, शाहरुख़ ख़ान या आमिर ख़ान नहीं हैं. हमारे पास ऐसी कोई शख्सियत नहीं जो अकेले एक फिल्म को खींच ले जाए. मराठी सिनेमा में कथानक मायने रखता है. हमारे पास प्रतिभावान कलाकारों की कमी नहीं है जो अपने रचनात्मक अभिनय से फिल्म को बेहतरीन बना देते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हिंदी सिनेमा में सितारों की कमी नहीं है. लेकिन मराठी फिल्म में कथानक महत्वपूर्ण होता है जिसमें दर्शकों को थियेटर तक लाने का माद्दा होता है.’

सुमीत ने आगे कहा, ‘बॉलीवुड के दिग्गज अब मराठी सिनेमा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘दूसरे क्षेत्रों से लोग यहां आ रहे हैं ताकि वह अपने लिए संभावनाएं तलाश सकें और अपनी रचनाशीलता को आकार दे सकें. प्रियंका चोपड़ा ने ‘वेंटिलेटर’ बनाई. इस फिल्म में कोई स्टारकास्ट नहीं था लेकिन इसका कथानक कमाल का था.’

वह पिछले 35 साल में इस इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. पहले टीवी और फिर फिल्मों में अपने अभिनय के जौहर दिखा चुके सुमीत ने कहा कि उनके पास प्रस्तावों की कमी नहीं है लेकिन जब तक वह पूरी तरह संतुष्ट नहीं होते, तब तक किसी भी प्रस्ताव को वह ‘हां’ नहीं कहते.

47 वर्षीय अभिनेता चर्चित धारावाहिक ‘साराभाई वर्सेज़ साराभाई’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘हद कर दी’, ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ और धारावाहिक ‘बड़ी दूर से आए हैं’ के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा वह यू मी और हम, फ़िराक़, अक्षय कुमार की फिल्म हॉलीडे में नज़र आ चुके हैं.

मराठी फिल्म बकेट लिस्ट को तेजस प्रभा विजय है और फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं. फिल्म 25 मई को रिलीज़ होने वाली है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)