सीनेट चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा काटा. आरोपियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राजकोट: गुजरात के क्रांतिगुरु श्यामजी कृष्ण वर्मा कच्छ यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं द्वारा एक प्रोफेसर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है.
बताया जा रहा है कि सीनेट चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने एक प्रोफेसर के मुंह पर कालिख पोत दी थी और इसके बाद उनका जुलूस भी निकाला. मामला सामने आने के बाद आरोपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Gujarat: ABVP students blackened face of the head of the science dept.(who is also heading an election related committee)earlier today,ahead of Kutch university senate elections in Bhuj.FIR registered against accused.Kutch University VC said,”We condemn this & demand an inquiry.” pic.twitter.com/Kel2OTc5KV
— ANI (@ANI) June 26, 2018
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कच्छ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर चंद्रसिंह जडेजा ने बताया कि एबीवीपी समर्थकों का एक समूह प्रोफेसर गीरीन बख्शी के पास उस समय पहुंचा जब वह एक क्लासरूम में लेक्चर दे रहे थे. छात्रों के समूह ने उन्हें क्लास से खींचकर उनके मुंह पर कालिख पोत दी और यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार के आॅफिस तक उनका जुलूस निकाला. इसके अलावा कुलपति आॅफिस का एक घंटे तक घेराव किया.
कुलपति ने आगे बताया कि उपद्रवी छात्रों ने आरोप लगाया कि एबीवीपी समर्थकों द्वारा जमा किए गए वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को प्रोफेसर बक्शी द्वारा जानबूझ कर रिजेक्ट किया जा रहा है. हालांकि प्रथमदृष्टया यह आरोप आधारहीन साबित हुआ. लेकिन एबीवीपी समर्थक उग्र हो गए और उन्होंने प्रोफेसर बक्शी पर हमला कर दिया.
घटना के बाद से यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल है. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की हरकत से विश्वविद्यालय के अध्यापक गुस्से में हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अध्यापकों ने कहा है कि अगर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे लोग प्रदर्शन करेंगे. यूनिवर्सिटी में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है.