12 जुलाई को दिल्ली उच्च न्यायालय करेगा सुनवाई. कोलकाता में एक कांग्रेस नेता ने अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी समेत शो के निर्माताओं और नेटफ्लिक्स के ख़िलाफ़ शिकायत भी दर्ज कराई है.
नई दिल्ली/कोलकाता: दिल्ली उच्च न्यायालय में बुधवार को एक याचिका दायर कर नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘सेक्रेड गेम्स’ से कुछ दृश्यों को हटाने की मांग करते हुए दावा किया गया है कि इसकी विषयवस्तु पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के प्रति अपमानजनक है.
याचिका में आरोप लगाया गया है कि शो के कुछ दृश्यों और संवाद में कांग्रेस के दिवंगत नेता के लिए अपशब्द कहे गए हैं. इस याचिका पर कल यानी 12 जुलाई को सुनवाई होगी.
इस याचिका का बुधवार सुबह कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर की सदस्यता वाली पीठ के समक्ष उल्लेख किया गया तो पीठ ने इसे बाद में सूचीबद्ध करने की इज़ाज़त दी.
यह विषय बुधवार दोपहर जब सुनवाई के लिए आया, तब कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने बगैर कोई कारण बताए इसकी सुनवाई से खुद को अलग कर लिया.
इस याचिका पर अब 12 जुलाई को दूसरी पीठ सुनवाई करेगी.
वकील शशांक गर्ग के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है कि सैफ़ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत शो में ‘बोफोर्स मामला, शाहबानो मामला, बाबरी मस्जिद मामला और सांप्रदायिक मामलों जैसे ऐतिहासिक घटनाक्रमों को गलत तरीके से पेश किया गया है.’
याचिका में नेटफ्लिक्स इंटरटेनमेंट, शो के निर्माता फैंटम फिल्म्स प्रोडक्शन लिमिटेड और केंद्र सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग की गई है कि कथित तौर पर अपमानजक दृश्यों और पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार के लिए सीधे या परोक्ष तौर पर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणियों को हटाया जाए.
याचिका में कहा गया है कि शो के पहले सीजन में आठ एपिसोड हैं जिसे छह जुलाई को रिलीज किया गया और चार भाषाओं में यह 190 देशों में उपलब्ध है.
कोलकाता में भी कांग्रेस नेता ने दर्ज कराई शिकायत
‘सेक्रेड गेम्स’ में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, शो के निर्माताओं और नेटफ्लिक्स के ख़िलाफ़ शिकायत भी दर्ज कराई गई है.
उधर, कांग्रेस नेता राजीव कुमार सिन्हा ने बीते मंगलवार को उत्तर कोलकाता के गिरीश पार्क पुलिस स्टेशन में यह शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत की एक-एक कॉपी पुलिस कमिश्नर, जॉइंट कमिश्नर (क्राइम) और डिप्टी कमिश्नर (केंद्रीय संभाग) को भी भेजी गई है.
सिन्हा ने आरोप लगाया है कि शो में राजीव गांधी के संबंध में ‘फट्टू’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है. सिन्हा ने शिकायत की है कि शो में उनके कार्यकाल के समय के तमाम तथ्यों को भी गलत तरीके से दिखाया गया है. इसके अलावा शो में मर्यादा की सारी सीमाओं को लांघते हुए भारतीय फिल्म उद्योग को निचले स्तर पर पहुंचा दिया गया है.
शिकायत में आरोप लगाया है कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, आॅनलाइन प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स और ‘सेक्रेड गेम्स’ के निर्माता कार्यक्रम में राजीव गांधी को अपशब्द कहने के लिए संयुक्त रूप से ज़िम्मेदार हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कोलकाता पुलिस के संयुक्त कमिश्नर प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया, ‘संबंधित पुलिस थाने को मेरे पास शिकायत भेजनी चाहिए, तभी इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.’
उधर, नेटफ्लिक्स इंडिया ने इस संबंध में कुछ भी कहने से मना कर दिया है.
नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के साथ ही सेक्रेड गेम्स अपनी कहानी और कथानक की वजह से काफी चर्चा में है. साथ ही अपने न्यूड दृश्यों और आपत्तिजनक शब्दों से भरे संवादों भी इसे चर्चा में बनाए हुए हैं.
अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने के निर्देशन में बनी यह वेब सीरीज विक्रम चंद्र के 2006 में इसी नाम से प्रकाशित उपन्यास पर आधारित है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, आठ एपिसोड वाले पहले सीज़न की कहानी मुंबई यहां का अंडरवर्ल्ड और राजनीतिक परिदृश्य पर आधारित है.
यह एक पुलिस अधिकारी की कहानी है जो मुंबई में आतंकवादी हमले को विफल करने का प्रयास करता है.
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लागू किए गए आपातकाल, तत्कालीन सरकार के जबरन नसबंदी कराने की योजना से लेकर बोफोर्स कांड और 1985 में शाह बानो मामले को लेकर राजीव गांधी सरकार के फैसलों से संबंधित घटनाओं को इस वेब सीरीज़ के कथानक में पिरोया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार 37 वर्षीय राजीव कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया है कि माफिया गणेश गायतोंडे का किरदार निभा रहे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने ‘ब्रह्महत्या’ नाम के शो के चौथे एपिसोड में शाह बानो ट्रिपल तलाक़ मामले में राजीव गांधी पर राजनीति करने का आरोप लगाता है.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का किरदार कहता है, ‘शाह बानो को अलग जलाया, देश को अलग. शाह बानो अपने पति के ख़िलाफ़ कोर्ट गई और केस जीत गई. लेकिन प्रधानमंत्री वो फट्टू उसे चुप रहने को बोला और कोर्ट के फैसले को ही पलट दिया. हिंदुओं ने भी इस फैसले की आलोचना की. उन्हें खुश करने के लिए हर रविवार को रामायण धारावाहिक प्रसारित किया जाने लगा, जिसके बाद पूरा देश टीवी से चिपक गया.’
नेटफ्लिक्स पर यह वेब सीरीज़ बीते छह जुलाई को रिलीज़ हुआ है. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के अलावा सैफ़ अली ख़ान और राधिका आप्टे इसमें मुख्य भूमिकाओं में हैं.
इसके आठ एपिसोड्स- अश्वत्थामा, हलाहल, अतापी वातापी, ब्रह्महत्या, सरामा, प्रेतकल्प, रुद्र और ययाति शीर्षकों से हैं.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)