रांझणा, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों जैसी फिल्मों में काम करने वाली सुजाता गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति की बहन थीं. वह मेटास्टैटिक कैंसर के चौथे चरण से जूझ रही थीं.
मुंबई: साल 2012 में आई हिट फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में श्रीदेवी की बहन का किरदार निभाने वाली कलाकार सुजाता कुमार का बीते रविवार की रात निधन हो गया.
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सुजाता चौथे चरण के मेटास्टैटिक कैंसर से जूझ रही थीं और मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थीं.
अस्पताल में भर्ती सुजाता की तबीयत बीते शनिवार को काफी ख़राब हो गई थी. सुजाता की छोटी बहन और फिल्म निर्देशक शेखर कपूर की पूर्व पत्नी सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ट्विटर पर उनके निधन की जानकारी दी है.
कृष्णमूर्ति ने अपने ट्वीट में बताया, ‘हमारी प्रिय सुजाता कुमार का निधन हो गया और वह हमें एक अकल्पनीय रिक्तता में छोड़कर एक बेहतर स्थान के लिए प्रस्थान कर गई हैं. वह हमें 19 अगस्त 2018 को रात 11:26 बजे छोड़ कर चली गईं… जीवन फिर पहले जैसा कभी नहीं हो सकता.’
Our beloved Sujata Kumar has passed away and moved on to a better place leaving us with an umimaginable void. She left us an hour ago at 11.26 pm on the 19th of august 2018..Life can never be the same again …
— Suchitra Krishnamoorthi (@suchitrak) August 19, 2018
उन्होंने दूसरा ट्वीट भी किया जिसमें लिखा था कि अंतिम संस्कार सोमवार को विले पार्ले में जुहू शवदाहगृह में किया जाएगा. हालांकि बाद में उन्होंने यह ट्वीट हटा लिया.
कुछ समय पहले भी उन्होंने सुजाता की अच्छी सेहत के लिए ट्वीट कर उनके प्रशंसकों ने उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ करने की अपील की थी.
It feels like somebody's plunged a hard cold knife into my heart & ripped the ground from under my feet as i sit outside ICU & pray for my big sis my mother my best friend my darling Sujata Kumar as she battles for her life inside Pls join me & my family in r prayers for her 🙏🙏 pic.twitter.com/0O3wlahVpx
— Suchitra Krishnamoorthi (@suchitrak) August 18, 2018
कुछ दिन पहले सुचित्रा कृष्णामूर्ति ने फिल्म के सेट पर सुजाता और श्रीदेवी के एक तस्वीर को भी ट्वीट किया था.
स्पॉटबॉय वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म इंग्लिश विंग्लिश की रिलीज़ के समय वह कैंसर को हरा चुकी थीं. सितंबर 2012 में फिल्म जब रिलीज़ होने वाली थी तो उन्होंने एक इंटरव्यू में ख़ुद कैंसर सर्वाइवर बताया था.
My darling sister Sujata Kumar and Sri -both looking gorgeous in a still from English Vinglish in 2012 pic.twitter.com/KOObrCIYWg
— Suchitra Krishnamoorthi (@suchitrak) August 18, 2018
गौरी शिंदे की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में सुजाता कुमार ने अभिनेत्री श्रीदेवी की बहन मनु का किरदार निभाया था जो अमेरिका में रह रही होती हैं.
सुजाता ने अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों (2004), सलाम-ए-इश्क़ (2007), गुज़ारिश (2010), गोरी तेरे प्यार में (2013) और रांझणा (2013) जैसी फिल्मों के अलावा अनेक टीवी शो में अभिनय किया था.
फिल्म रांझणा में उन्होंने मुख्यमंत्री का किरदार निभाया था.
वह ‘पी.ओ.डब्ल्यू. बंदी युद्ध के’, स्टार वन पर आने वाली टीवी सीरीज़ ‘होटल किंग्स्टन’, ज़ी कैफे पर प्रसारित होने वाले ‘बॉम्बे टॉकिंग’ और अभिनेता अनिल कपूर के साथ ‘24’ में नज़र आ चुकी हैं. ‘24’ टीवी सीरीज़ में सुजाता ने मेघना सिंघानिया का किरदार निभाया था.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)