महाराष्ट्र के गृह मंत्री दीपक केसरकर ने कहा था कि राज्य सरकार ने संगठन पर प्रतिबंध लगाने के लिए केंद्र सरकार के पास एक प्रस्ताव भेजा है.
नागपुर: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने बीते बुधवार को कहा कि सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में महाराष्ट्र सरकार के किसी प्रस्ताव के बारे में केंद्र के पास पूर्ण जानकारी नहीं है.
इससे पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री दीपक केसरकर ने कथित तौर पर कहा था कि राज्य सरकार ने संगठन पर प्रतिबंध लगाने के लिए केंद्र सरकार के पास एक प्रस्ताव भेजा है.
हिंदूवादी संगठन पर विपक्षी कांग्रेस सहित विभिन्न वर्गों से प्रतिबंध लगाने की मांग होती रही है. संगठन पर प्रतिबंध लगाने संबंधी एक सवाल के जवाब में अहीर ने कहा, ‘यह राज्य सरकार का आंतरिक मामला है जो उस अनुसार कार्रवाई कर सकती है.’
उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार उस समय कार्रवाई करती है जब ऐसा कोई प्रस्ताव हमें भेजा जाता है. हमारे पास ऐसे किसी प्रस्ताव की पूरी जानकारी नहीं है.’
यदि राज्य सरकार ऐसा कोई प्रस्ताव भेजती है, तो पहले इसका गृह मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा और फिर आगे बढ़ाया जाएगा.
बता दें कि कुछ दिन महाराष्ट्र में पालघर ज़िले के नालासोपारा इलाके में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने एक घर से आठ देसी बम बरामद किए थे. एटीएस ने इस मामले में कथित रूप से सनातन संस्था का समर्थक वैभव राउत को गिरफ़्तार किया है.
सनातन संस्था से संबंधित लोगों को वाशी, ठाणे, पनवेल (2007) और गोवा (2009) ब्लास्ट में गिरफ़्तार किया जा चुका है.
प्रगतिशील लेखक और विचारक नरेंद्र दाभोलकर (2013), गोविंद पानसरे और एमएम कलबुर्गी (2015) और वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्याओं में सनातन संस्था से संबंधित लोगों का नाम सामने आया.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)