#मीटू: बीसीसीआई के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) ने राहुल जौहरी से इस मामले पर एक हफ्ते में सफाई देने को कहा है.
नई दिल्ली: मीडिया और फिल्म जगत की कुछ प्रमुख हस्तियों पर यौन प्रताड़ना का आरोप लगने के बाद राहुल जौहरी पर एक अज्ञात महिला पत्रकार ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
राहुल जौहरी भारतीय क्रिकेट से ताल्लुक रखते हैं और वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं.
राहुल साल 2016 से बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. जौहरी ने 2001 से 2016 तक डिस्कवरी चैनल के साथ विभिन्न पदों पर काम किया, इसके बाद वह बीसीसीआई के सीईओ बने.
ट्विटर पर पेडेस्ट्रियन पोयट (@PedestrianPoet) हैंडल चलाने वाली लेखक हरनिध कौर ने एक ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें एक महिला ने राहुल जौहरी पर नौकरी देने के बहाने शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
ईमेल के स्क्रीनशॉट में महिला ने बताया है कि राहुल जौहरी उनके पुराने सहकर्मी थे और उनसे अक्सर बात हुआ करती थी. अक्सर दोनों कॉफी पर मिला करते थे.
महिला के अनुसार, ‘एक बार टीवी चैनल मेरी नौकरी की ख़राब स्थिति की वजह से राहुल ने मुझे हयात होटल में कॉफी पर बुलाया था. मैं पिछले कुछ समय से काफी पर उनके साथ जाने से मना कर देती थी, लेकिन मैंने सोचा कि इस बार मना नहीं करना चाहिए. राहुल ने एक न्यूज़ चैनल जॉइन किया था और मुझे नौकरी की ज़रूरत थी.’
महिला ने ईमेल में कहा, ‘यह ठंड का समय था. मैं उनके साथ काफी पीने के लिए चली गई. वहां नौकरी की संभावनाओं पर बात हुई. इसके बाद राहुल ने मुझे अपने घर चलने के लिए कहा. मैं उनकी पत्नी सीमा और बच्चे से पहले भी मिल चुकी थी तो मैं उनके साथ उनके गुड़गांव स्थित फ्लैट चली गई.’
https://twitter.com/PedestrianPoet/status/1050804696779300864
महिला के अनुसार, ‘रास्ते में आबिदा परवीन के संगीत और इधर उधर की बातें होने लगीं. मुझे लगा था कि घर पर राहुल की पत्नी होंगी, लेकिन घर पहुंचने पर दरवाज़ा खोलने के लिए राहुल ने चाभी निकाली.’
महिला ने कहा, ‘आपने बताया नहीं कि आपकी पत्नी घर पर नहीं हैं तो राहुल ने कहा कि इसमें बताने जैसा क्या है. वह कहीं गई हुई हैं. उस समय मुझे बहुत प्यास लगी हुई थी तो राहुल से पानी मांगा.’
महिला ने बताया, ‘पानी देने की जगह नौकरी की बात होने लगी क्योंकि राहुल चैनल में नंबर दो की पोजीशन पर थी. कुछ देर की बात होने के बाद मैंने उनसे फिर पानी मांगा तो वह पानी लेने चले गए.’
महिला के अनुसार, ‘मुझे याद है कि राहुल सिल्वर कलर के ग्लास में पानी लेकर आए और मुझे ग्लास पकड़ा दिया. मैं पानी पी रही थी तो उन्होंने मेरे सामने ही पैंट उतार दिया. मैं उनकी इस हरकत से डर गई. मुझे खांसी आने लगी. जिस हाथ में मैंने ग्लास पकड़ा हुआ था वह कांप रहा था. राहुल में ग्लास मुझसे ले लिया और कहा कि यह नौकरी के लिए तुम्हारे इंटरव्यू का ही हिस्सा है.’
इसके बाद महिला ने अपने साथ हुए कथित वाकये को बयान किया जिसे लिखा नहीं जा सकता है.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति ने राहुल जौहरी से जवाब मांगा
बीसीसीआई के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) ने शनिवार को बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी से सोशल मीडिया पर उनके ख़िलाफ़ #मीटू पर अज्ञात अकाउंट से कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है.
इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया करते हुए उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त सीओए ने जौहरी से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्हें एक हफ्ते के अंदर स्पष्टीकरण सौंपने के लिए कहा गया है. आगे की कार्रवाई इसके अनुसार होगी.
सीओए के बयान के अनुसार, ‘इन रिपोर्ट में अज्ञात व्यक्ति ने ट्विटर हैंडल पर राहुल जौहरी के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न के आरोपों का खुलासा किया है. ये आरोप उनकी पिछले कार्यकाल से संबंधित हैं.’
इसमें कहा गया है, ‘हालांकि, ये आरोप बीसीसीआई में उनके कार्यकाल के दौरान से संबंधित नहीं है, पर बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति को यह उचित लगा कि उनसे इन आरोपों के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा जाए. ’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)