यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच ‘इंडियन आइडल’ से हटे संगीतकार अनु मलिक

यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच ‘इंडियन आइडल’ से हटे संगीतकार अनु मलिक

अनु मलिक और सोनी एंटरटेनमेंट चैनल ने जारी किया बयान. गायिका सोना मोहपात्रा और श्वेता पंडित के अलावा दो उभरती गायिकाओं ने अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.

/
संगीतकार अनु मलिक. (फोटो साभार: फेसबुक)

अनु मलिक और सोनी एंटरटेनमेंट चैनल ने जारी किया बयान. गायिका सोना मोहपात्रा और श्वेता पंडित के अलावा दो उभरती गायिकाओं ने अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.

संगीतकार अनु मलिक. (फोटो साभार: फेसबुक)
संगीतकार अनु मलिक. (फोटो साभार: फेसबुक)

मुंबई: चार गायिकाओं की ओर से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद संगीतकार और गायक अनु मलिक सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित होने वाले टैलेंट हंट शो इंडियन आइडल के 10वें सीज़न से हट रहे हैं.

एक बयान में मलिक ने कहा कि उन्होंने इस कार्यक्रम से हटने का फैसला लिया है क्योंकि वह अपने काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं. वह साल 2004 से इंडियन आइडल के जज पैनल में रहे हैं.

मलिक ने कहा, ‘मैं, अनु मलिक, ने इंडियन आइडल से ब्रेक लेने का फैसला किया है क्योंकि मैं अपने काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा. चैनल भी इस क़दम पर राज़ी है. शुक्रिया.’

संगीतकार की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब सूत्रों ने दावा किया कि सोनी टीवी ने उन्हें ‘इंडियन आइडल 10’ के जज के तौर पर हटने के लिए कहा है.

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न की ओर से जारी बयान में इस बात की पुष्टि की गई है. टीवी चैनल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अनु मलिक की जगह लेने के लिए किसी और को खोजा जा रहा है जो शो के दो अन्य जजों संगीतकार और गायक विशाल डडलानी और गायिका नेहा कक्कड़ का साथ देगा.

बयान के अनुसार, ‘अनु मलिक अब इंडियन आइडल में जजों के पैनल का हिस्सा नहीं हैं. शो अपने निर्धारित समय से ही प्रसारित होगा. हम भारतीय संगीत के क्षेत्र से कुछ बड़े नामों को बतौर अतिथि शो में विशाल और नेहा का साथ देने के लिए आमंत्रित करेंगे.’

मालूम हो कि यह फैसला तब लिया गया जब गायिका सोना मोहपात्रा और श्वेता पंडित की ओर अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए गए. सोना और श्वेता के बाद दो उभरती गायिकाओं ने भी उनके ख़िलाफ़ ऐसे ही आरोप लगाए हैं.

हालांकि मलिक के एक वकील ने उनके ख़िलाफ़ आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि भारत के ‘मीटू’ अभियान को उनके मुवक्किल के चरित्र हनन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. मलिक लगातार इन आरोपों से इनकार कर रहे हैं.

अनु मलिक पर सबसे पहले गायिका सोना मोहपात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. अनु मलिक के अलावा सोना ने गायक और संगीतकार कैलाश खेर पर भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखे एक पोस्ट में सोना ने कहा था, ‘सभी युवा लड़कियों और महिलाओं के लिए जो अपने अनुभवों के लिए वो अकेली नहीं हैं. कैलाश खेर सालों से ऐसा रहे हैं और इस इंडस्ट्री में ऐसे कई हैं जैसे कि अनु मलिक. मैं हर किसी के बारे में ट्वीट नहीं कर सकती क्योंकि मैं 18 घंटे काम करती हूं और मेरी एक ज़िंदगी है.’

Sona Mohapatra

सोना ने अपनी आपबीती सुनाते हुए ट्विटर पर लिखा था, ‘एक बार मैं कैलाश खेर संग कंसर्ट की तैयारी के लिए मुंबई में थी. तब उन्होंने मेरी जांघ पर हाथ रखा और कहा, तुम बेहद सुंदर हो. ये अच्छा है कि किसी एक्टर ने नहीं बल्कि एक संगीतकार ने तुम्हें पाया है. ये सब सुनने के बाद मैं वहां से निकल गई.’

उन्होंने कहा, ‘इसके बाद भी कैलाश नहीं सुधरे. मेरे ढाका पहुंचने के बाद वे बार-बार मुझे फोन करते रहे. जब मैंने फोन नहीं उठाया तो आयोजकों को फोन किया. उन्होंने मुझसे कहा कि साउंडचेक छोड़ो, मुझे मेरे कमरे में जॉइन करो.’

सोना मोहपात्रा की तरह गायिका श्वेता पंडित ने भी अनु मलिक से जुड़े अपने अनुभव ट्विटर पर साझा किए थे. श्वेता ने 17 अक्टूबर को एक ट्वीट में लिखा था, ‘ये बात साल 2001 की है. फिल्म मोहब्बतें में लीड सिंगर के तौर पर मैं लॉन्च हो चुकी थी. एक दिन मेरे पास अनु मलिक के मैनेजर मुस्तफ़ा का फोन आया. अनु मलिक मुझसे मिलना चाहते थे और मुझे एंपायर स्टूडियो बुलाया गया. मैं अपनी मां के साथ गई. वहां अनु मलिक फिल्म आवारा पागल दीवाना के लिए सुनिधि चौहान और शान के साथ एक ग्रुप सॉन्ग रिकॉर्ड कर रहे थे. हमें इंतज़ार करने के लिए कहा गया.’

श्वेता के अनुसार, ‘बाद में अनु मलिक ने मुझे बिना संगीत के कुछ सुनाने के लिए कहा. मैंने हर दिल जो प्यार करेगा का टाइटल सॉन्ग गाकर सुनाया. उन्हें मेरी आवाज़ पसंद आई. उन्होंने कहा, मैं तुम्हें सुनिधि और शान के साथ गाना दूंगा लेकिन तुम्हें पहले मुझे किस करना होगा. ऐसा कहकर वो हंसने लगे लेकिन मेरा चेहरा पीला पड़ गया और शरीर सुन्न हो गया.’

श्वेता आगे लिखती हैं, ‘उस वक़्त मेरी उम्र सिर्फ़ 15 साल थी और मैं स्कूल जाती थी. मैं उन्हें अनु अंकल कहकर बुलाती थी. वो मेरी फैमिली को दशकों से जानते थे. मेरा परिवार एक जाना-माना संगीत घराना था. हमारी फैमिली की चार पीढ़ियों से लोग संगीत को दिया है. वो मेरे पापा को मंधीर भाई कहकर बुलाते थे और वो अपने भाई की बेटी के साथ ये सब कर रहे थे. ये बात मैं अपने पेरेंट्स को भी नहीं बता पाई.’

उनके अनुसार, ‘इसके बाद महीनों मैं डिप्रेशन में रही. इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला भी कर लिया था लेकिन फिर मैंने सोचा कि यौन शोषण करने वाले एक शख़्स की वजह से अपना पैशन क्यों छोड़ूं? हालांकि इस घटना को अपने अंदर दबाए रखने में मुझे कई सालों तक संघर्ष करना पड़ा. मुझे यकीन है कि अनु मलिक ने कई और गायिकाओं के साथ ऐसा किया होगा मैं उन लोगों से भी आग्रह करूंगी कि वो सामने आकर अपनी कहानी सुनाएं.’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)