बुश सीनियर के कार्यकाल में ही शीत युद्ध ख़त्म हुआ था. खाड़ी का पहला युद्ध भी उन्हीं के कार्यकाल में हुआ. साल 1990 में कुवैत से इराक़ी सेना हटवाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.
वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश का 94 साल की उम्र में निधन हो गया. वह अमेरिका के एक अन्य पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश के पिता थे इसलिए जॉर्ज बुश सीनियर के नाम से भी जाना जाता था.
परिवार के प्रवक्ता जिम मैक्ग्राथ ने बताया कि अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति जॉर्ज एचडब्लू बुश का शुक्रवार रात 10 बजकर 10 मिनट पर निधन हो गया है.
Statement by the Office of George H. W. Bush on the passing of the 41st President of the United States of America this evening at 10:10pm CT at the age of 94. pic.twitter.com/XUPgha2aUW
— Jim McGrath (@jgm41) December 1, 2018
उनके बेटे और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू. बुश की तरफ से ट्विटर पर बयान जारी कर कहा गया है, ‘यह सूचित करते हुए जेब, नील, मार्विन, डोरो और मैं बहुत दुखी हैं कि 94 बेहतरीन साल गुज़ारने के बाद हमारे पिता अब दुनिया में नहीं रहे. जॉर्ज एचडब्लू बुश बेहतरीन शख़्सियत थे और सर्वश्रेष्ठ पिता थे.’
Statement by President George W. Bush on the death of his father, President George H.W. Bush https://t.co/wDD0vnlN8U pic.twitter.com/t7UsDYSKY8
— The George W. Bush Presidential Center (@TheBushCenter) December 1, 2018
राजनीति में तकरीबन तीन दशक का वक़्त बिताने वाले जॉर्ज हर्बर्ट वॉकर बुश के कार्यकाल के दौरान ही सोवियत संघ का विघटन हुआ और शीत युद्ध ख़त्म हुआ था.
इसके अलावा उनके कार्यकाल में ही खाड़ी का पहला युद्ध हुआ था. साल 1990 में इराक़ ने कुवैत पर जब हमला बोल दिया था तब जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश के नेतृत्व में ही अमेरिका ने इराक़ के तानाशाह सद्दाम हुसैन को रोका था. कुवैत से इराक़ की सेना को हटवाने के लिए उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.
उनका कार्यकाल 1989 से 1993 तक था. राष्ट्रपति चुने जाने से पूर्व वह संयुक्त राष्ट्र (यूएन) और चीन में अमेरिका के राजदूत रह चुके थे. इसके अलावा वह अमेरिकी की खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक भी रहे थे और आठ साल तक अमेरिका के उप-राष्ट्रपति भी थे.
बता दें कि 70 साल से ज़्यादा समय तक उनकी पत्नी रहीं बारबरा बुश का इसी साल अप्रैल में निधन हो गया था.