राजस्थान के बारां ज़िले की किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में हुई घटना. पुलिस ने ईवीएम को क़ब्ज़े में लेकर स्ट्रॉन्ग रूम में रखवाया.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ईवीएम से संबंधित गड़बड़ियां उजागर होने के बाद राजस्थान से एक बैलेट यूनिट (ईवीएम और संबंधित उपकरण) के सड़क पर लावारिस पड़े होने की सूचना मिली है. मामला राजस्थान के बारां ज़िले का है और इस संबंध में दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.
The ballot unit has been kept in strong room in Kishanganj, Rajasthan. #RajasthanElections https://t.co/DGapa8WMaU
— ANI (@ANI) December 8, 2018
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बारां ज़िले के किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में स्थित शाहबाद इलाके में एक बैलेट यूनिट सात दिसंबर की रात सड़क पर लावारिस हाल में मिले.
इस बाद शाहबाद तहसील के कर्मचारी अब्दुल रफ़ीक़ और पटवारी नवल किशोर को लापरवाही बरतने की वजह से निलंबित कर दिया गया है. बारां के कलेक्टर और ज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एसपी सिंह की ओर से इस आशय का पत्र जारी होने के बाद यह कार्रवाई की गई है.
Two officials have been suspended in connection with the incident where a ballot unit was found lying on road in Shahabad area of Kishanganj Assembly Constituency in Baran district of Rajasthan. #RajasthanElections pic.twitter.com/FvCOgdkgof
— ANI (@ANI) December 8, 2018
पत्र में यह भी कहा गया है कि घटना के संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम किशनगंज से तथ्यात्मक रिपोर्ट मंगवाई गई है. ईवीएम को पुलिस ने रात में ही क़ब्ज़े में लेकर स्ट्रॉन्ग रूम में रखने के लिए भेज दिया था.
मालूम हो कि राजस्थान की 199 सीटों के लिए बीते सात दिसंबर को मतदान हुए. मतदान प्रतिशत तकरीबन 74 रहा. मतगणना 11 दिसंबर को होगी.