पंजाब में गाय से जुड़े हादसों में हर तीसरे दिन एक व्यक्ति की मौत: आयोग

पंजाब गोसेवा आयोग के चेयरमैन के मुताबिक, एक लाख से अधिक गायें लावारिस घूम रही हैं. इन्हें गोशालाओं में पहुंचाया जाना चाहिए.

/

पंजाब गोसेवा आयोग के चेयरमैन के मुताबिक, एक लाख से अधिक गायें लावारिस घूम रही हैं. इन्हें गोशालाओं में पहुंचाया जाना चाहिए.

Cow Road Reuters
(फोटो: रॉयटर्स)

पंजाब में लावारिस गायों को सड़क से उठाकर गोशालाओं में पहुंचाने के लिए राज्य सरकार से सहयोग की मांग करते हुए पंजाब गोसेवा आयोग ने कहा है कि राज्य में एक लाख से अधिक गाय सड़कों पर लावारिस घूम रही हैं, जिनके कारण से होने वाले सड़क हादसों में औसतन हर तीसरे दिन राज्य में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है.

पंजाब गोसेवा आयोग के चेयरमैन कीमती लाल भगत ने सोमवार को समाचार एजेंसी भाषा से बातचीत में बताया, राज्य में लावारिस गायें सड़कों पर घूम रही हैं जिससे न केवल हादसे होते हैं बल्कि किसानों की फसल भी बर्बाद हो जाती है. सरकार अगर इसमें हमारी मदद करती है तो सड़कों से उठाकर गायों को गोशालाओं में पहुंचाया जा सकता है.

उन्होंने बताया, सड़क हादसों और लोगों की मौत के बाद भी सरकार और प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

उन्होंने बताया, आयोग में जो रिकॉर्ड आए हैं उनके अनुसार पिछले ढाई साल में राज्य में कम से कम 300 लोगों की मौत गाय के कारण हुए सड़क हादसों में हुई है. वर्तमान समय में एक लाख छह हजार ऐसी गाएं हैं जो राज्य के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर घूम रही हैं.

कीमती ने बताया, इन गायों के कारण होने वाले सड़क हादसों में इंसान के साथ-साथ ये बेज़ुबान भी प्रभावित होती हैं.