केसरी-मराठा संस्थान द्वारा दिया जाने वाला यह पुरस्कार इस साल पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए द वायर के संस्थापक संपादक सिद्धार्थ वरदराजन को दिया जाएगा.
पुणे: पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए वरिष्ठ पत्रकार और द वायर के संस्थापक संपादक सिद्धार्थ वरदराजन को इस साल ‘केसरी-मराठा संस्थान’ द्वारा दिए जाने वाले लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा.
महाराष्ट्र टाइम्स की ख़बर के अनुसार, केसरी के ट्रस्टी डॉ. दीपक तिलक ने रविवार को इसकी घोषणा की. उन्हें शुक्रवार, 4 जनवरी को तिलकवाड़ी में यह पुरस्कार दिया जाएगा.
इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद होंगे.
सिद्धार्थ द हिंदू के संपादक रह चुके हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए जाने वाले प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से सम्मानित सिद्धार्थ न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में पत्रकारिता भी पढ़ा चुके हैं.
वे टाइम्स ऑफ इंडिया और शिव नादर यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर पब्लिक अफेयर्स एंड क्रिटिकल थ्योरी से भी जुड़े रहे हैं. उन्होंने ‘गुजरात: द मेकिंग ऑफ द ट्रेजेडी’ किताब का संपादन भी किया है.