बिहार सरकार में मंत्री और भाजपा नेता विनोद नारायण झा ने कहा कि प्रियंका गांधी बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन उसके अलावा उनकी कोई राजनीतिक उपलब्धि नहीं.
पटना: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस महासचिव नियुक्त किए जाने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा बयानबाज़ी शुरू हो गई है. इस कड़ी में बिहार सरकार में मंत्री और भाजपा नेता विनोद नारायण झा ने कहा है कि ख़ूबसूरत चेहरों के दम पर वोट नहीं जीता जा सकता.
Bihar Min Vinod Narayan Jha on Priyanka Gandhi: Votes can't be won on basis of beautiful faces. Moreover, she is wife of Robert Vadra who is accused of involvement in land scam&several corruption cases. She's very beautiful but other than that she holds no political achievement. pic.twitter.com/vFzffKtdrJ
— ANI (@ANI) January 25, 2019
मंत्री विनोद नारायण झा ने प्रियंका गांधी वाड्रा की नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘खूबसूरत चेहरों के दम पर वोट नहीं जीते जा सकते. इससे भी बढ़कर तथ्य यह है कि वह रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी हैं, जिन पर भूमि घोटाले और भ्रष्टाचार के कई मामलों में शामिल होने का आरोप है. वह बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन उसके अलावा उनकी कोई राजनीतिक उपलब्धि नहीं है.’
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव अप्सरा रेड्डी ने विनोद नारायण झा के बयान पर कहा, ‘बिहार के मंत्री विनोद नारायण झा की प्रियंका गांधी जी पर की गई टिप्पणी भाजपा की घबराहट दिखाती है. यह सेक्सिस्ट और आपत्तिजनक है. क्या नरेंद्र मोदी अपने मंत्री कार्रवाई करेंगे या बैठकर सस्ती टिप्पणी का आनंद लेंगे?’
BJP minister Vinod Narayan Jha's comment on Priyanka Gandhi Ji exhibits BJP's nervousness. It is sexist and objectionable. Will @narendramodi reign his minister in or sit back and enjoy cheap commentary ? @sushmitadevmp @MahilaCongress @INCIndia
— Apsara R (@talktoapsara) January 25, 2019
एक अन्य ट्वीट में अप्सरा ने कहा, ‘विनोद नारायण झा महिलाओं की प्रतिभा और कौशल की सराहना नहीं कर सकते क्योंकि वह अपनी पार्टी की बेहतर प्रदर्शन न कर पाने वाली महिला मंत्रियों से घिरे हुए हैं. प्रियंका गांधी पर उनकी टिप्पणी अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने की सस्ती चाल है. भाजपा को उनसे माफी मांगने की लिए कहना चाहिए.’
Vinod Narayan Jha perhaps cannot identify and appreciate talent, skill and capacities of women as he is surrounded by underperforming women ministers in his own party. His comment on Priyanka Gandhi Ji is a cheap shot at remaining relevant. @BJP4India must ask him to apologize.
— Apsara R (@talktoapsara) January 25, 2019
मालूम हो कि प्रियंका गांधी की नियुक्ति को लेकर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा था कि राहुल गांधी अकेले जिम्मेदारी नहीं निभा सके इसलिए उन्होंने अब बहन की मदद ली है.
मालूम हो कि कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीती 23 जनवरी को प्रियंका गांधी वाड्रा को पूर्वी उत्तर प्रदेश का महासचिव नियुक्त किया, इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिम उत्तर प्रदेश का महासचिव नियुक्त किया गया है.