ज़ी न्यूज़ के संस्थापक और मालिक सुभाष चंद्रा ने क्यों सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है

सुभाष चंद्रा के एक पत्र से ज़ाहिर है कि उनकी कंपनी ​पर वित्तीय संकट मंडरा रहा है. सरकार के इतने क़रीब होने के बाद भी सुभाष चंद्रा लोन नहीं दे पा रहे हैं तो समझ सकते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था कितनी नाज़ुक हालत में है. इनके चैनलों पर मोदी के बिज़नेस मंत्रों की कितनी तारीफ़ें हुई हैं और उन्हीं तारीफ़ों के बीच उनका बिज़नेस लड़खड़ा गया.

सुभाष चंद्रा.

सुभाष चंद्रा के एक पत्र से ज़ाहिर है कि उनकी कंपनी पर वित्तीय संकट मंडरा रहा है. सरकार के इतने क़रीब होने के बाद भी सुभाष चंद्रा लोन नहीं दे पा रहे हैं तो समझ सकते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था कितनी नाज़ुक हालत में है. इनके चैनलों पर मोदी के बिज़नेस मंत्रों की कितनी तारीफ़ें हुई हैं और उन्हीं तारीफ़ों के बीच उनका बिज़नेस लड़खड़ा गया.

सुभाष चंद्रा.
सुभाष चंद्रा.

‘सबसे पहले तो मैं अपने वित्तीय समर्थकों से दिल की गहराई से माफी मांगता हूं. मैं हमेशा अपनी ग़लतियों को स्वीकार करने में अव्वल रहता हूं. अपने फैसलों की जवाबदेही लेता रहा हूं. आज भी वही करूंगा. 52 साल के करिअर में पहली बार मैं अपने बैंकर, म्यूचुअल फंड, गैर बैकिंग वित्तीय निगमों से माफी मांगने के लिए मजबूर हुआ हूं. मैं उनकी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा हूं. कोई अपना क़र्ज़ चुकाने के लिए मुकुट का हीरा नहीं बेचता है. जब प्रक्रिया चल रही है तब कुछ शक्तियां हमें कामयाब नहीं होने देना चाहती हैं. यह कहने का मतलब नहीं कि मेरी तरफ से ग़लती नहीं हुई है. मैं उसकी सज़ा भुगतने के लिए तैयार हूं. मैं हर किसी का क़र्ज़ चुकाऊंगा.’

यह उस पत्र का हिस्सा है जिसे सुभाष चंद्रा ने अपने निवेशकों और बैंकरों को लिखा है. उनकी एस्सेल इंफ्रा चार से पांच हज़ार करोड़ रुपये के घाटे में है. शेयर बेचकर क़र्ज़ लेकर ब्याज और मूल चुका रहे हैं.

उन्होंने लिखा कि बंटवारे के बाद ज़्यादातर नए बिजनेस घाटे में रहे हैं. आईएलएंडएफएस (IL&FS) का मुद्दा सामने आने पर स्थिति और बिगड़ गई है. आपको याद होगा कि आईएलएंडएफएस के बारे में मैंने लिखा था कि किस तरह इसके ज़रिये अनाप-शनाप लोन बांटे गए जो वापस नहीं आए.

हमने पिछले साल सितंबर में कस्बा (ब्लॉग) पर लिखा था कि इसमें पेंशन फंड और भविष्य निधि का पैसा लगा है. अगर आईएलएंडएफएस डूबती है तो हम सब प्रभावित होने वाले हैं. अब सुभाष चंद्रा भी लिख रहे हैं कि इसके संकट ने उन्हें संकट में डाल दिया है.

ये भी पढ़ें: 90 हज़ार करोड़ की डिफाल्टर आईएल एंड एफएस कंपनी डूबी तो आप भी डूबेंगे

उनके पत्र की यह बात काफी महत्वपूर्ण है. आईएलएंडएफएस से क़र्ज़ लेकर कई संस्थाएं अपना क़र्ज़ चुकाती थीं. जब इन्होंने क़र्ज़ नहीं चुकाया तो आईएलएंडएफएस ब्याज नहीं दे सकी और बाज़ार में संकट की स्थित पैदा हो गई.

सुभाष चंद्रा ने लिखा है कि उनके खिलाफ नकारात्मक शक्तियां प्रचार कर रही हैं. उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस से शिकायत की है मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ये नकारात्मक शक्तियां बैंकों को पत्र लिख देती हैं जिनका असर उनके वित्तीय लेन-देन के अवसरों पर पड़ता है. आज जब ज़ी एंटरटेनमेंट को बेचने की प्रक्रिया सकारात्मक मोड़ पर है और मैं लंदन से लौटा हूं तो नकारात्मक शक्तियों के कारण किसी ने हमारे शेयरों की कीमतों पर हमला कर दिया है.

अब इस पत्र को पढ़ने के बाद देखने गया कि ज़ी ग्रुप के शेयरों पर कौन हमला कर सकता है और क्या हुआ है तो ब्लूमबर्ग की एक ख़बर मिली. एक ही दिन में एस्सेल ग्रुप की कंपनियों के शेयर 18 से 21 प्रतिशत गिर गए और निवेशकों ने अपना 14,000 करोड़ रुपये निकाल लिए.

यह सब इसलिए हुआ क्योंकि नोटबंदी के तुरंत बाद 3,000 करोड़ रुपये जमा करने के मामले की जांच की बात सामने आई है. यह जांच एसएफआईओ ( The Serious Fraud Investigation Office) कर रहा है. ब्लूमबर्ग ने लिखा है कि द वायर की रिपोर्ट के कारण खलबली मच गई है.

अब मैं द वायर की साइट पर गया तो वहां गुलाम शेख बुदान और अनुज श्रीवास की रिपोर्टिंग सीरीज़ देखी. वित्तीय रिपोर्टिंग में अनुवाद की असावधानी का ख़तरा रहता है इसलिए मैं फिलहाल यह कोशिश नहीं करूंगा पर चाहूंगा कि आपमें से कोई ऐसी ख़बरों को समझता हो तो इसके बारे में ख़ुद भी पढ़े और लिखे.

कंपनियों के अकाउंट का अध्ययन करना और ग़लतियां पकड़ना सबके बस की बात नहीं है. पत्रकारों के लिए ऐसी खबरें करने के लिए विशेष योग्यता की ज़रूरत होती है. वर्ना कोर्ट-कचहरी के चक्कर लग जाएंगे. आम तौर मैं ऐसी खबरों का अनुवाद कर देता हूं लेकिन इस खबर की जटिलता को देखते हुए दिमाग चकरा गया.

द वायर ने लिखा है कि सार्वजनिक रूप से जो दस्तावेज़ उपलब्ध हैं उन्हीं के आधार पर छानबीन की गई है. यह भी साफ-साफ लिखा है कि नोटबंदी के बाद 3,000 करोड़ रुपये जमा करने की जांच हो रही है. यह जांच निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है और न ही कार्रवाई हुई है. इसलिए आप निष्कर्ष से पहले इस रिपोर्ट को समझें तो ही बेहतर होगा.

अब अपने बारे में. मैं ज़ी न्यूज़ की पत्रकारिता और उसके कई प्रोग्रामों में सांप्रदायिक रंगों का आलोचक रहा हूं. और आलोचना सामने से करता हूं. ज़ी न्यूज़ के कई कार्यक्रमों में सांप्रदायिक टोन देखकर अपनी बेचैनी साझा करता रहा हूं और भारत के युवाओं से कहता भी रहा हूं कि कोई तुम्हें लाख कोशिश करें कि दंगाई बनो, मगर तुम हर हाल में डॉक्टर बनो.

गोदी मीडिया के बारे में मेरी राय सार्वजनिक है और ऐतिहासिक भी. मैंने अपना सब कुछ दांव पर लगाकर उन्हीं युवाओं के बीच जाकर कहा है, जो मुझे मारने के लिए तैयार कर दिए गए थे. यही कि तुम डॉक्टर बनो, दंगाई मत बनो. हर नागरिक को सांप्रदायिकता का विरोध करना चाहिए.

मैं ज़ी की पत्रकारिता की आलोचना उनके मज़ूबत दौर में की है. प्रधानमंत्री मोदी ने पकौड़ा वाला इंटरव्यू देकर अपने पद की गरिमा गिरा दी थी. पत्रकारिता की गरिमा तो मिट्टी में मिल ही चुकी थी.

लेकिन मैंने अपने जीवन में एक और बात सीखी है. किसी के कमज़ोर वक्त में हमला नहीं करना चाहिए. सुभाष चंद्रा के लिए यह वाकई कमज़ोर वक्त रहा होगा. किसी के लिए सार्वजनिक रूप से ग़लती स्वीकार करना और माफी मांगना साधारण कार्य नहीं होता है. चाहे वो सामान्य नागरिक हो या पेशेवर अपराधी.

जब भी कोई माफी मांगे, सुनने वाले को उदार होना चाहिए. हां यह ज़रूर है कि हम साधारण पाठक नहीं समझ सकते हैं कि ये ग़लती कानूनी रूप से अपराध है या नहीं.

सुभाष चंद्रा एक ताकतवर और संपन्न शख्स हैं. वे अपने चैनलों पर नैतिकता के पाठ भी पढ़ाते हैं. उनकी मास्टर क्लास चलती है. ऐसा शख्स इतनी बड़ी गलतियां कर गया कि आज उसकी कंपनी का अस्तित्व दांव पर है.

अच्छा होगा कि सुभाष चंद्रा इस पर भी एक मास्टर क्लास करें कि कैसे उन्होंने बिजनेस में ग़लतियां की, कम से कम द वायर वाली रिपोर्ट को ही अपने कार्यक्रम में समझा दें कि ये रिपोर्ट क्या है, कौन सी बात सही है, कौन सी बात ग़लत है.

इसके लिए तो द वायर के रिपोर्टर उन पर पक्का मानहानि नहीं करेंगे. जबकि मुझे यकीन है कि ऐसी रिपोर्ट करने पर द वायर पर एक और मानहानि का दावा होने ही जा रहा होगा. बहरहाल मुझे सुभाष चंद्रा के मास्टर क्लास का इंतज़ार रहेगा. हालांकि उनका मास्टर क्लास बहुत बोरिंग होता है.

मैंने अपने जीवन में यही सीखा है. किसी के कमज़ोर वक्त में हमला नहीं करना चाहिए. मैं नई रिपोर्ट और 14,000 करोड़ रुपये के नुकसान को लेकर कोई तल्ख बातें नहीं करूंगा. यह वाकई कमज़ोर वक्त होगा कि ज़ी बिजनेस का साम्राज्य खड़ा करने वाले, प्रधानमंत्री के कार्यालय में अपनी किताब का लोकार्पण कराने वाले सुभाष चंद्र को ये दिन देखना पड़ रहा है.

बस मुझे चिंता हुई कि कहीं उनका इस्तेमाल कर किसी ने बीच बाज़ार में तो नहीं छोड़ दिया है. उन्होंने 2014 में नरेंद्र मोदी की रैली में मंच से उनका प्रचार किया था. बीजेपी की मदद से राज्यसभा पहुंचे.

अगर सरकार के इतने करीब होने के बाद भी सुभाष चंद्रा लोन नहीं दे पा रहे हैं तो समझ सकते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था कितनी नाज़ुक हालत में है. क्योंकि सुभाष चंद्र के पत्र से ज़ाहिर है कि उनकी कंपनी का संकट दूसरी वित्तीय संस्थाओं के संकट से भी जुड़ा है. इनके चैनलों पर मोदी के बिजनेस मंत्रों की कितनी तारीफें हुई हैं और उन्हीं तारीफों के बीच अपना बिजनेस लड़खड़ा गया.

काबिले तारीफ बात यह है कि ऐसे कठिन वक्त में भागने की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि लंदन से भारत आकर पत्र लिख रहे हैं. भरोसा दे रहे हैं कि एक-एक पाई चुका देंगे. यह कोई साधारण बात नहीं है.

हर कोई मेहुल चौकसी नहीं हो जाता है कि प्यारे भारत की नागरिकता ही छोड़ दे. कितना ख़राब संयोग है कि वे मेहुल चौकसी भी रिज़र्व बैंक के एक कार्यक्रम में सामने बैठे थे जहां प्रधानमंत्री उन्हें हमारे मेहुल भाई कह रहे थे. भागा भी तो ऐसा शख्स जिन्हें प्रधानमंत्री जानते थे. मेहुल भाई ने मोदी समर्थकों की नाक कटा दी है.

बाज़ार और सरकार में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता. मैं इतना जानता हूं कि इस लेख के बाद आईटी सेल वालों का गालियां देना चालू हो जाएगा.

यह लेख मूल रूप से रवीश कुमार के फेसबुक पेज पर प्रकाशित हुआ है

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq bandarqq dominoqq pkv games slot pulsa pkv games pkv games bandarqq bandarqq dominoqq dominoqq bandarqq pkv games dominoqq