जम्मू कश्मीर: पत्रकारों को गणतंत्र दिवस समारोह में जाने से रोकने की एडिटर्स गिल्ड ने की निंदा

बीती 26 जनवरी को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह में कई पत्रकारों ख़ासकर फोटोग्राफरों को वैध पास होने के बावजूद भी कथित तौर पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. एडिटर्स गिल्ड ने इसे प्रेस की आज़ादी पर हमला बताया.

/
Jammu: Jammu and Kashmir Governor Satya Pal Malik inspects the guard of honour during the 70th Republic Day celebrations, in Jammu, Saturday, Jan. 26, 2019. (PTI Photo)(PTI1_26_2019_000161B)
Jammu: Jammu and Kashmir Governor Satya Pal Malik inspects the guard of honour during the 70th Republic Day celebrations, in Jammu, Saturday, Jan. 26, 2019. (PTI Photo)(PTI1_26_2019_000161B)

बीती 26 जनवरी को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह में कई पत्रकारों ख़ासकर फोटोग्राफरों को वैध पास होने के बावजूद भी कथित तौर पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. एडिटर्स गिल्ड ने इसे प्रेस की आज़ादी पर हमला बताया.

Jammu: Jammu and Kashmir Governor Satya Pal Malik inspects the guard of honour during the 70th Republic Day celebrations, in Jammu, Saturday, Jan. 26, 2019. (PTI Photo)(PTI1_26_2019_000161B)
गणतंत्र दिवस समारोह में दौरान जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक. (फोटो: पीटीआई)

श्रीनगर/नई दिल्ली: श्रीनगर में बीते 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने से कई पत्रकारों को रोक दिया गया. एडिटर्स गिल्ड ने इसे प्रेस की आज़ादी पर हमला बताया है.

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की ओर से बीते सोमवार को कहा गया कि श्रीनगर के एक स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह में कई वरिष्ठ पत्रकारों को प्रवेश नहीं देना प्रेस की आज़ादी पर राज्य प्रायोजित अभूतपूर्व हमला है. उसने इस मामले में जांच की मांग की.

गिल्ड ने कहा कि वह इस एकपक्षीय तरीके की निंदा करती है, जिसमें जम्मू कश्मीर के कई पत्रकारों को स्टेडियम में घुसने नहीं दिया गया.

गिल्ड ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को कवर करने के लिए कई अन्य वरिष्ठ पत्रकारों को पास नहीं देने का राज्य सरकार का पहले का फैसला भी उतना ही निंदनीय है. गिल्ड ने सरकार से इस तरह के आश्वासन की भी मांग की है कि इस तरह की चीज़ें दोहराई नहीं जाएंगी.

शनिवार को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह में कई पत्रकारों ख़ासकर फोटोग्राफरों को वैध पास होने के बावजूद भी कथित तौर पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी. इसके बाद श्रीनगर में पत्रकारों ने जम्मू कश्मीर सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया था.

फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इन पत्रकारों में से कुछ एएफपी, एपी, रॉयटर्स और एएनआई जैसे समाचार पत्रों में काम करते हैं. एएफपी के वरिष्ठ फोटोग्राफर तौसीफ़ मुस्तफ़ा के अलावा एसोसिएडेड प्रेस (एपी) के मेहराज-उद-दीन, एपी के ही उमर मेहराज, रॉयटर्स के फोटोग्राफर दानिश इस्माइल, एएनआई के बिलाल भट और ग्रेटर कश्मीर अख़बार के हबीब नक़्श को कार्यक्रम में शामिल होने से रोका गया.

कश्मीर में तीन दशक से काम कर रहे हबीब नक्श ने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों से सरकार ने उन्हें पत्रकारों के मेल वाली उस सूची से भी हटा दिया है, जिस पर सूचना विभाग सरकार की गतिविधियों से जुड़ी प्रेस विज्ञप्तियां हर दिन भेजता है.’

उन्होंने कहा, ‘कट्टरपंथ के चरम पर भी कश्मीर में पत्रकारों को इस तरह से निशाना नहीं बनाया गया जैसा पिछले चार सालों में हुआ. यह अप्रत्याशित है और निराशजनक के साथ अपमानजनक भी है.’

प्रारंभिक जांच के बाद पता चला कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दर्जे के अधिकारी ने एक सीआईडी रिपोर्ट के आधार पर पत्रकारों की सूची तैयार की और अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन पत्रकारों को समारोह में शामिल होने से रोका जाए, जिसमें शनिवार को कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया था.

सीआईडी पत्रकारों की पृष्ठभूमि पर नियमित रिपोर्ट देती है, जिसमें उनका अलगाववादियों से या उग्रवादी संगठनों से जुड़े उनके किसी परिजन के प्रति संभावित झुकाव शामिल है.

जिस सीआईडी रिपोर्ट के आधार पर अधिकारी ने निर्देश दिए, उसमें कहीं भी यह उल्लेख नहीं है कि पत्रकारों या फोटो-पत्रकारों को समारोह को कवर करने से रोका जाना चाहिए.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv bandarqq dominoqq pkv games dominoqq bandarqq sbobet judi bola slot gacor slot gacor bandarqq pkv pkv pkv pkv games bandarqq dominoqq pkv games pkv games bandarqq pkv games bandarqq bandarqq dominoqq pkv games slot pulsa judi parlay judi bola pkv games pkv games pkv games pkv games pkv games pkv games pkv games bandarqq pokerqq dominoqq pkv games slot gacor sbobet sbobet pkv games judi parlay slot77 mpo pkv sbobet88 pkv games togel sgp mpo pkv games
slot77 slot triofus starlight princess slot kamboja pg soft idn slot pyramid slot slot anti rungkad depo 50 bonus 50 kakek merah slot bandarqq dominoqq pkv games pkv games slot deposit 5000 joker123 wso slot pkv games bandarqq slot deposit pulsa indosat slot77 dominoqq pkv games bandarqq judi bola pkv games pkv games bandarqq pkv games pkv games pkv games bandarqq pkv games depo 25 bonus 25 slot depo 10k mpo slot pkv games bandarqq bandarqq bandarqq pkv games pkv games pkv games pkv games slot mahjong pkv games slot pulsa