इथियोपिया में विमान दुर्घटनाग्रस्त, सभी 157 यात्रियों की मौत

इथियोपियन एयरलाइन के प्रवक्ता का कहना है कि इथियोपियन एयरलाइन के बोइंग 737 पैसेंजर जेट में 33 देशों के 149 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे.

FILE PHOTO: Workers service an Ethiopian Airlines Boeing 737-800 plane at the Bole International Airport in Ethiopia's capital Addis Ababa, January 26, 2017. REUTERS/Amr Abdallah Dalsh/File Photo

इथियोपियन एयरलाइंस के प्रवक्ता का कहना है कि एयरलाइंस के बोइंग 737 पैसेंजर जेट में 33 देशों के 149 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे.

FILE PHOTO: Workers service an Ethiopian Airlines Boeing 737-800 plane at the Bole International Airport in Ethiopia's capital Addis Ababa, January 26, 2017. REUTERS/Amr Abdallah Dalsh/File Photo
इथियोपियन एयरलाइंस (फोटोः रॉयटर्स)

नई दिल्ली:  इथियोपिया एयरलाइंस के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण उसमें सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई है. यह विमान केन्या जा रहा था. इथियोपिया के सरकारी टीवी चैनल ने इथियोपियन एयरलाइंस के प्रवक्ता के हवाले से इसकी जानकारी दी है.

बीबीसी के अनुसार, एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा है कि इथियोपियन एयरलाइंस के बोइंग 737 पैसेंजर जेट में 33 देशों के 149 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे. किसी के बचने की संभावना नहीं हैं

एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि अदीस अबाबा से नैरोबी की उड़ान भरने वाले इस विमान का हादसा सुबह 8.44 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ.

प्रवक्ता ने कहा, ‘इथियोपियन एयरलाइंस के कर्मचारियों को दुर्घटना स्थल पर भेजा जाएगा और आपातकालीन सेवाओं की सहायता के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ‘

एयरलाइन का कहना है कि यह विमान हादसा राजधानी अदीस अबाबा से सड़क मार्ग से करीब एक घंटे की दूरी पर स्थित बीशोफ्तू शहर के पास हुआ है और वहां बचाव कार्य चल रहा है.

हादसे पर इथियोपिया के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने कहा, ‘उन परिवारों के प्रति सांत्वना जिन्होंने आज सुबह नैरोबी जाने वाली बोइंग 737 फ्लाइट में अपनों को खोया है.’

 

इथियोपियन एयरलाइंस ने आपातकालीन नंबर भी जारी किए हैं जहां से लोग सूचनाएं हासिल कर सकते हैं.

इससे पहले साल 2010 में यह एयरलाइन एक बड़े विमान हादसे का शिकार बनी थी. विमान बेरूत से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया था जिसमें 90 लोग मारे गए थे.