पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भाजपा में शामिल

गौतम गंभीर ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं.

/

गौतम गंभीर ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं.

gautam gambhir bjp ani
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और अरुण जेटली के साथ गौतम गंभीर (फोटो साभार: एएनआई)

नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद ने गंभीर को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

इस मौके पर गौतम गंभीर ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं. ये देश के लिए कुछ करने का मौका है. हालांकि भाजपा ने अभी ये स्पष्ट नहीं किया है कि गौतम गंभीर कहां से चुनाव लड़ेंगे. जेटली ने कहा, ‘ये फैसला पार्टी लेगी.’

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गौतम गंभीर के राजनीति में प्रवेश की घोषणा करते हुए कहा, ‘हम एक कैडर-आधारित पार्टी हैं, लेकिन हमने ऐसे लोगों को भी शामिल किया है, जिन्होंने अपने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. हमें विश्वास है कि गौतम गंभीर के उपस्थिति से पार्टी को लाभ होगा.’

मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से ये कयास लगाए जा रहे थे कि गौतम गंभीर भाजपा में शामिल हो सकते हैं. वहीं, अरुण जेटली ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा द्वारा बालाकोट एयर स्ट्राइक में मौत के आंकड़ों पर उठाए गए सवाल पर प्रतिक्रिया दी है.

जेटली ने कहा, ‘वे मानते हैं कि हमने जो किया वह गलत था. दुनिया के किसी भी देश ने यह नहीं कहा, यहां तक कि ओआईसी (इस्लामिक सहयोग संगठन) ने भी यह नहीं कहा. केवल पाकिस्तान का ये विचार था. दुर्भाग्य से ऐसे लोग एक राजनीतिक पार्टी के विचारक हैं.’

बता दें कि न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में पित्रोदा ने कहा, ‘अगर उन्होंने (वायु सेना) 300 लोगों को मारा है, ठीक है. मैं सिर्फ ये कह रहा हूं कि आप मुझे और तथ्य दीजिए और इसे साबित कीजिए.’