जयाप्रदा पर सपा नेता की आपत्तिजनक टिप्पणी, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

समाजवादी पार्टी के नेता फ़िरोज़ ख़ान ने कहा कि जयाप्रदा के रामपुर आने पर यहां की शामें रंगीन होंगी. आज़म खां ने रामपुर में बहुत काम किया है इसलिए वोट तो सपा को ही देंगे, लेकिन इसके बीच लोग अब मज़ा लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

/
फ़िरोज़ खान, सपा ज़िलाध्यक्ष (फोटो साभार: फ़ेसबुक)

समाजवादी पार्टी के नेता फ़िरोज़ ख़ान ने कहा कि जयाप्रदा के रामपुर आने पर यहां की शामें रंगीन होंगी. आज़म खां ने रामपुर में बहुत काम किया है इसलिए वोट तो सपा को ही देंगे, लेकिन इसके बीच लोग अब मज़ा लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

फ़िरोज़ खान, सपा ज़िलाध्यक्ष (फोटो साभार: फ़ेसबुक)
फ़िरोज़ खान, सपा ज़िलाध्यक्ष (फोटो साभार: फ़ेसबुक)

नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष फ़िरोज़ खान ने हाल ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने फिरोज खान को नोटिस भेजा है.

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष फ़िरोज़ खान ने रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा और बदायूं से भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य को लेकर एक विवादित टिप्पणी की है. जयाप्रदा के रामपुर से चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि यहां की शामें रंगीन हो जाएंगी.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में फ़िरोज़ खान कहते दिख रहें है, ‘मैं एक दिन बस से जा रहा था तो मुझे जयाप्रदा का क़ाफ़िला दिखा. मैंने भी बस से उतरकर उनको देखने की कोशिश की कि कहीं वो जाम खुलवाने के लिए एक ठुमका न लगा दें.’

उन्होंने आगे कहा, ‘रामपुर के लोग बहुत अच्छे और सूझबूझ वाले हैं. रामपुर में आजम खां ने बहुत काम किया है इसलिए लोग वोट तो समाजवादी पार्टी को ही देंगे लेकिन इसके बीच भी लोग अब मजा लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘लोग कहेंगें कि मेरे पैरों में घुंघरू बांध दो तो फिर मेरी चाल और ठुमके देख लो. मुझे डर है मेरे क्षेत्र के लोग भी शामें ख़ूबसूरत करने के लिए रामपुर न चले जाएं. मुझे अपने क्षेत्र की इस मामले में भी देख-रेख करनी पड़ेगी. हम संभल, बदायूं और रामपुर तीनों जगह ही जीतेंगे.’

इस बीच भाजपा उम्मीदवार संघमित्रा मौर्य का भी एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो यह कहती हुई नज़र आ रहीं हैं , ‘जनता मुझे आशीर्वाद दे, अगर आपके बीच कोई गुंडागर्दी करने आता है तो मैं उन गुंडों से भी बड़ी गुंडी बन जाऊंगी.’

संघमित्रा मौर्य पर टिप्पणी करते हुए फ़िरोज़ खान ने कहा, ‘वह मैडम पता नहीं कहां से आ गई हैं. हमने सुना उन्होंने कहा कि मैं भी गुंडी बन जाउंगी तो उन्हें शराफ़त का सर्टिफ़िकेट किसी ने दिया नहीं है और अगर सर्टिफ़िकेट आपके पास गुंडी के हैं तो गुंडी ही रहोगे.’

उन्होंने कहा, ‘भाजपा के लोग तो ऐसे-ऐसे हैं और ख़ासकर महिलाएं तो ऐसी हैं कि मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगा क्योंकि चुनाव का माहौल चल रहा है और मैं चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ कुछ नहीं कहना चाहता. कोई अपने आप को गुंडी बताए या नाचने-गाने का काम करे तो वह उनका पेशा है.’

समाजवादी पार्टी से रामपुर से दो बार सांसद रही चुकीं जयाप्रदा हाल ही में भाजपा में शामिल हुई हैं और रामपुर से भाजपा की उम्मीदवार हैं और उनके सामने सपा के क़द्दावर नेता और पूर्व मंत्री आज़म खान मैदान में हैं. संघमित्रा मौर्य योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं और बदायूं से भाजपा की उम्मीदवार हैं.