गुजरातः अहमदाबाद में दो समुदायों के बीच झड़प में नौ घायल

अहमदाबाद के वीरमगाम में यह घटना उस समय हुई, जब एक समुदाय की महिलाएं कब्रिस्तान के पास निर्माणाधीन इमारत की दीवार पर कपड़े सुखाने जा रही थीं, जिस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई.

/

अहमदाबाद के वीरमगाम में यह घटना उस समय हुई, जब एक समुदाय की महिलाएं कब्रिस्तान के पास निर्माणाधीन इमारत की दीवार पर कपड़े सुखाने जा रही थीं, जिस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई.

Ahmedabad

अहमदाबादः गुजरात के अहमदाबाद जिले के वीरमगाम मे पास दो समुदायों के बीच झड़प में नौ लोग घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर है. वीरमगम पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है.

स्थानीय पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों समूहों ने डंडों और पत्थरों से एक-दूसरे पर हमला किया.

पुलिस का कहना है कि अपराधियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम भी इस हमले की चपेट में आ गई.

अहमदाबाद (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक आरवी असारी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों ने दूसरी समुदाय की महिलाओं को कब्रिस्तान के पास एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार पर कपड़े सुखाने पर आपत्ति जताई, जिससे यह विवाद हुआ, जो झड़प में तब्दील हो गया.

वीरमगाम पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर यूबी धकाडा का कहना है कि दो लोगों को फ्रैक्चर हुआ है जबकि सात को मामूली चोटें आई हैं.

उन्होंने कहा कि आंसू गैस के गोले दागकर और कुछ लोगों को गिरफ्तार करके स्थिति पर काबू किया.

पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दंगा करने और हत्या के प्रयास में दो एफआईआर दर्ज की गई है.

अहमदाबाद (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक आरवी असारी का कहना है कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में हैं. उन्होंने कहा, हमने लगभग 15 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और मामले में आगे की जांच चल रही है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)