नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त रहेंगे: प्रज्ञा सिंह ठाकुर

भाजपा ने इस बयान की आलोचना की है और प्रज्ञा ठाकुर से माफी मांगने को कहा है. वहीं, कांग्रेस ने कहा कि गोडसे के उत्तराधिकारी भारत की आत्मा पर हमला कर रहे हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि नाथूराम गोडसे एक हत्यारा था, उसकी महिमा करना देशभक्ति नहीं, राजद्रोह है.

/
प्रज्ञा​ सिंह ठाकुर. (फोटो: पीटीआई)

भाजपा ने इस बयान की आलोचना की है और प्रज्ञा ठाकुर से माफी मांगने को कहा है. वहीं, कांग्रेस ने कहा कि गोडसे के उत्तराधिकारी भारत की आत्मा पर हमला कर रहे हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि नाथूराम गोडसे एक हत्यारा था, उसकी महिमा करना देशभक्ति नहीं, राजद्रोह है.

प्रज्ञा सिंह ठाकुर. (फोटो: पीटीआई)
प्रज्ञा सिंह ठाकुर. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: 2008 मालेगांव बम धमाके की आरोपी और भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर विवादास्पद टिप्पणी की है. ठाकुर ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया और कहा कि जो लोग उन्हें आतंकवादी कह रहे हैं उन्हें चुनाव परिणाम के बाद जवाब मिल जाएगा.

https://twitter.com/ANI/status/1128948842542579713

उन्होंने कहा, ‘नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त रहेंगे. उनको आतंकवादी कहने वाले लोग स्वयं के गिरेबां में झांककर देखें, अबकी चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब दे दिया जाएगा.’

हालांकि, भाजपा ने कहा कि ठाकुर को सार्वजनिक रूप से अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, ‘बीजेपी इस बयान से सहमत नहीं है, हम इसकी निंदा करते हैं. पार्टी उनसे स्पष्टीकरण मांगेगी, उन्हें इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.’

https://twitter.com/ANI/status/1128966990608195585

वहीं, इस बयान को कांग्रेस भाजपा पर हमलावर है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘भारत की आत्मा पर गोडसे के उत्तराधिकारी भाजपा सरकार हमला कर रही है. भाजपा नेता राष्ट्रपिता के हत्यारे को एक सच्चे राष्ट्रवादी के रूप में वर्णित कर रहे हैं और हेमंत करकरे जैसे लोगों को देशद्रोही कह रहे हैं, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति दी.’

https://twitter.com/ANI/status/1128972615836721152

इसके अलावा भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मोदी, अमित शाह और राज्य भाजपा को इस बयान पर देश से माफी मांगनी चाहिए. मैं इस कथन की निंदा करता हूं, नाथूराम गोडसे एक हत्यारा था, उसकी महिमा करना देशभक्ति नहीं है, यह राजद्रोह है.’