यूपी: छेड़खानी का विरोध करने पर दो महिलाओं की कार से कुचलकर हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ़्तार

घटना बुलंदशहर जनपद की है, जहां कुछ महिलाओं उनके घर के बाहर पेशाब कर रहे युवक को टोका, तब युवक ने घर की एक युवती से छेड़खानी की. इसके कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ आकर बाहर खड़ी परिवार की महिलाओं पर कार चढ़ा दी, जिसमें दो की मौत हो गई.

/

घटना बुलंदशहर जनपद की है, जहां कुछ महिलाओं उनके घर के बाहर पेशाब कर रहे युवक को टोका, तब युवक ने घर की एक युवती से छेड़खानी की. इसके कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ आकर बाहर खड़ी परिवार की महिलाओं पर कार चढ़ा दी, जिसमें दो की मौत हो गई.

BulandShahar

मेरठ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद में छेड़खानी का विरोध करने वाली दो महिलाओं की कार से कुचलकर कथित रूप से हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस सिलसिले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची ने मंगलवार को बताया कि चांदपुर रोड निवासी रामवीर और भीमसेन का परिवार सोमवार देर रात शादी समारोह से लौटा था. इसी दौरान एक युवक नशे में उनके मकान के बाहर पेशाब करने लगा. महिलाओं ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने एक युवती के साथ छेड़खानी की.

उन्होंने बताया कि महिलाओं के विरोध पर युवक उन्हें धमकी देता हुआ भाग गया. कुछ देर बाद वह अपने अन्य साथियों के साथ लौटा और घर के बाहर खड़ी महिलाओं पर कार चढ़ा दी.

कोलांची ने बताया कि इसमें दो महिलाओं रामवीर की पत्नी संतो देवी (38) और भीमसेन की पत्नी उर्मिला (42) की मौत हो गई जबकि रामवीर का पुत्र जितेन्द्र और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. मुख्य आरोपी नकुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से नाराज परिजनों ने पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस से मिले दोनों शव हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. वे लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर जाम खत्म करवाया.

एनडीटीवी के मुताबिक पुलिस और अस्पताल प्रशासन इसे दुर्घटना बता रहा है. पुलिस का कहना है कि बीती शाम जब घटना हुई थी तो परिवार वालों ने ट्रक से कुचलने की सूचना दी थी.

बाद में परिवार वालों ने इस घटना को छेड़खानी की घटना का ही हिस्सा बताते हुए कहा कि परिवार के चार सदस्यों पर पीछे से कार चढ़ा दी गई.

पुलिस ने शुरुआत में सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया था, लेकिन अब कह रही है कि वह 30 साल के ऊपरी जाति के युवक द्वारा दलित परिवार पर गाड़ी चढ़ाने के आरोप की जांच कर रहे हैं.

पुलिस के पास एक सीसीटीवी फुटेज भी है, जिसमें एक कार तेज रफ्तार में सड़क पर जाती हुई दिख रही है और उसके पीछे लोग भाग रहे हैं.

स्थानीयों लोगों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में एक लड़की पूरे मामले की जानकारी देती हुई दिख रही है. लड़की बता रही हैं कि पड़ोसी गांव का एक युवक कैसे उसके साथ बदसलूकी कर रहा था और उसने कुछ देर पहले धमकी दी थी.

दैनिक जागरण के मुताबिक आरोपित का नाम नकुल बताया गया है जो चांदपुर रोड का रहने वाला है. पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़, कातिलाना हमला, हत्या, एससी/एसटी एक्ट आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसएसपी एन.कोलांची ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर छेड़छाड़ व हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपित से पूछताछ की जा रही है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)