यह हादसा पुणे के कोंढवा क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत के मजदूरों की टिन की झोपड़ियों पर गिरने से हुआ. सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.
पुणेः महाराष्ट्र के पुणे में लगातार हो रही बारिश से शनिवार सुबह एक दीवार ढहने से 15 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में चार बच्चे भी हैं.
यह घटना पुणे के कोंढवा के तालाब मस्जिद इलाके की है. यहां पर एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार साथ में मजदूरों के लिए बनी टिन की झोपड़ियों पर गिरी. सभी मृतक मजदूर परिवार से हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि कोंढवा इलाके में शनिवार तड़के 1.45 बजे के आसपास यह घटना हुई. पुणे में लगातार भारी बारिश हो रही है.
Pune: Death toll rises to 15; search & rescue operation is underway. #Maharashtra https://t.co/sV7p2QUnuy
— ANI (@ANI) June 29, 2019
उन्होंने बताया कि पुलिस, दमकल विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों ने मौके पर पहुंच बचाव अभियान शुरू कर दिया है.
उन्होंने बताया कि तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शनिवार सुबह घटनास्थल से कुछ तस्वीरें भी सामने आई, जिसमें दिखाई दे रहा है कि सोसायटी की दीवार, मजदूरों के लिए बने टिन की झोपड़ियों पर गिर गई. सोसायटी के लोगों की कुछ कारें भी मजदूरों के कच्चे घरों पर आ गिरीं.
हादसे के बाद से ही आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई. राहत और बचाव कार्य जारी है.
Extremely saddened to know about loss of lives in the Kondhwa, Pune wall collapse incident.
My deepest condolences to the families and prying for speedy recovery of the injured.
Directed Pune Collector to conduct an in-depth enquiry.— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 29, 2019
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जताई और पुणे कलेक्टर को व्यापक जांच के निर्देश दिए.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पुणे के कोंढवा में दीवार ढहने की घटना में जान गंवा चुके लोगों के बारे में सुनकर व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ित प्रभावित के साथ हैं. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की भी कामना करता हूं.’
राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने का भी ऐलान किया है.
District Collector Pune,Naval Kishore Ram: The wall collapsed due to heavy rainfall. Negligence of the construction company is coming to light with this incident.Death of 15 people is not a small matter.Mostly were labourers from Bihar&Bengal.Govt to provide help to the affected. pic.twitter.com/LYyMc7j8ht
— ANI (@ANI) June 29, 2019
इस घटना पर पुणे के डिस्ट्रिक्ट क्लेक्टर (डीएम) नवल किशोर राम ने कहा, ‘तेज बारिश की वजह से दीवार ढही है. इस घटना के साथ ही कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही का मामला भी सामने आया है. 15 लोगों की मौत कोई मामूली बात नहीं है. मृतकों में अधिकतर बिहार और बंगाल से आए मजदूर थे. सरकार इस घटना से प्रभावित लोगों की मदद करेगी.’
Mayor of Pune, Mukta Tilak on wall collapse in Kondhwa: An investigation will be conducted into the incident. We are giving a 'work stop' order so that no work can be continued at the construction site here. #Maharashtra pic.twitter.com/LzrODXdkjt
— ANI (@ANI) June 29, 2019
वहीं पुणे की मेयर मुक्ता तिलक ने भी कहा कि इस घटना की जांच की जाएगी. हम काम रोकने का आदेश देने जा रहे हैं ताकि निर्माणाधीन स्थल पर कोई काम जारी नहीं रह सके.