योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक अस्पताल का दौरा करने गए थे. आरोप है कि मुख्यमंत्री के आने से पहले पत्रकारों को एक कमरे में बंद कर दिया गया, ताकि वे सवाल न पूछ सकें.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुरादाबाद के एक अस्पताल में किए गए दौरे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. मौके पर मौजूद रहे स्थानीय पत्रकारों के एक समूह ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के आने पर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया, ताकि वे योगी से कठिन सवाल न पूछ सकें.
जब कांग्रेस के प्रियंका गांधी वाड्रा समेत विपक्ष ने आरोपों के बाद सरकार पर निशाना साधा, तो जिलाधिकारी ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया.
पत्रकार बंधक बनाए जा रहे हैं, सवालों पर पर्दा डाला जा रहा है, समस्याओं को दरकिनार किया जा रहा है। प्रचंड बहुमत पाने वाली उप्र भाजपा सरकार जनता के सवालों से ही मुँह बिचका रही है।
नेताजी ये पब्लिक है ये सब जानती है। सवाल पूछेगी भी और जवाब लेगी भी।https://t.co/cIUt3IQfon
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 30, 2019
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘पत्रकार बंधक बनाए जा रहे हैं, सवालों पर पर्दा डाला जा रहा है, समस्याओं को दरकिनार किया जा रहा है. प्रचंड बहुमत पाने वाली उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार जनता के सवालों से ही मुंह बिचका रही है. नेताजी ये पब्लिक है ये सब जानती है. सवाल पूछेगी भी और जवाब लेगी भी.’
आईएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रकारों ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री के दौरे से पहले, उन्हें दो घंटे के लिए इमरजेंसी वॉर्ड में बंद कर दिया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने यह सुनिश्चित करने के लिए गेट के बाहर गार्ड तैनात किए ताकि पत्रकार शनिवार को मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान बाहर न आ सकें.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath visited Moradabad district hospital for an inspection pic.twitter.com/6pHuUCTI9n
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 30, 2019
मुख्यमंत्री के जाने के आधे घंटे बाद, सिंह कथित रूप से आए और गेट को खोल दिया. ऐसा करने के लिए उन्होंने पत्रकारों को ही जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने मीडियाकर्मियों को जिला अस्पताल का दौरा नहीं करने के लिए भी कहा.
हालांति राकेश कुमार सिंह का कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी.
Rakesh Kumar Singh, District Magistrate on reports of media persons locked up in Moradabad district hospital emergency ward during CM's visit yesterday: The allegation that media persons were locked up is baseless. They were just stopped by police near the door of emergency ward. pic.twitter.com/NDPhubUtwp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 30, 2019
एएनआई के मुताबिक सिंह ने कहा, ‘यह सही नहीं है. निरीक्षण के दौरान, कई मीडियाकर्मी वार्ड के अंदर थे और हमने मीडियाकर्मियों से बस वार्ड के अंदर नहीं जाने का अनुरोध किया था.’
हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि पुलिस ने पत्रकारों को प्रवेश करने से रोका था, लेकिन केवल इसलिए क्योंकि इससे अस्पताल में पहले से ही भीड़भाड़ की स्थिति पैदा हो गई.