उत्तर प्रदेश: यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी बस पुल से नीचे गिरी, 29 लोगों की मौत

मामला उत्तर प्रदेश के आगरा ज़िले का है. लखनऊ से दिल्ली जा रही बस में करीब 50 लोग सवार थे. हादसे में जान गंवाने वाले 29 लोगों में एक डेढ़ साल की बच्ची भी है. 18 लोग घायल हो गए हैं.

/

मामला उत्तर प्रदेश के आगरा ज़िले का है. लखनऊ से दिल्ली जा रही बस में करीब 50 लोग सवार थे. हादसे में जान गंवाने वाले 29 लोगों में एक डेढ़ साल की बच्ची भी है. 18 लोग घायल हो गए हैं.

Yamuna Expressway
(फोटो साभार: एएनआई)

आगरा: आगरा जिले के थाना एत्मादपुर झरना नाले के पास यात्रियों से भरी एक बस सोमवार को पुल से नीचे गिर गई. अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में करीब 29 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए. मृतकों में डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल है.

अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ से दिल्ली जा रही अवध डिपो की जनरथ बस में करीब 50 लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद से अब तक कई शवों को निकाल लिया गया है लेकिन माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे की जांच एक समिति से कराने के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने बताया कि फ़िलहाल मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है और जिले के आला अधिकारियों सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद है.

उन्होंने बताया कि खाई में पानी भरे होने की वजह से राहत बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है. साथ ही कहा कि अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है.

डीएम एनजी रवि कुमार ने बताया कि लखनऊ से दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे जा रही बस यमुना एक्सप्रेसवे पर रेलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरी. हादसे में घायल हुए लोगों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. वहीं अब तक 29 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ऐसा माना जा रहा है कि बस चालक की आंख लगने की वजह से यह हादसा हुआ. लोगों के सामान से मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है.

अमर उजाला के अनुसार, सुबह 4.30 बजे के करीब हादसा हुआ. ड्राइवर को झपकी लगने के चलते 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रही बस डिवाइडर से टकराकर एक फुट ऊंचे डिवाइडर पर चढ़ी, फिर चार फुट ऊंची रेलिंग पर 25 मीटर तक घिसटती गई. इस दौरान टायर फट गया और 60 फीट नीचे खाई में जा गिरी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने एसपी और डीएम को मौके पर पहुंचकर घायलों को जल्द इलाज दिलाने के निर्देश भी दिए हैं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार वालों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.

घटना का संज्ञान लेते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की. वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में हुए हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ. मृतकों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.’

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उत्तर प्रदेश में 29 यात्रियों की मौत पर सोमवार को शोक व्यक्त किया.

ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘इस बार आगरा के पास एक और बस दुर्घटना के कारण लोगों के मारे जाने के बारे में सुनकर दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरा दुख व्यक्त करती हूं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. सेफ ड्राइव सेव लाइफ का सभी अनुसरण करें.’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)