मामला उत्तर प्रदेश के आगरा ज़िले का है. लखनऊ से दिल्ली जा रही बस में करीब 50 लोग सवार थे. हादसे में जान गंवाने वाले 29 लोगों में एक डेढ़ साल की बच्ची भी है. 18 लोग घायल हो गए हैं.
आगरा: आगरा जिले के थाना एत्मादपुर झरना नाले के पास यात्रियों से भरी एक बस सोमवार को पुल से नीचे गिर गई. अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में करीब 29 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए. मृतकों में डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल है.
अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ से दिल्ली जा रही अवध डिपो की जनरथ बस में करीब 50 लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद से अब तक कई शवों को निकाल लिया गया है लेकिन माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
#UPDATE 29 persons dead after a bus carrying around 40 passengers fell into 'jharna nalla' on Yamuna Expressway in Agra. Rescue operation underway. pic.twitter.com/mAnY9pUsgX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 8, 2019
एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे की जांच एक समिति से कराने के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने बताया कि फ़िलहाल मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है और जिले के आला अधिकारियों सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद है.
उन्होंने बताया कि खाई में पानी भरे होने की वजह से राहत बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है. साथ ही कहा कि अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है.
डीएम एनजी रवि कुमार ने बताया कि लखनऊ से दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे जा रही बस यमुना एक्सप्रेसवे पर रेलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरी. हादसे में घायल हुए लोगों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. वहीं अब तक 29 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ऐसा माना जा रहा है कि बस चालक की आंख लगने की वजह से यह हादसा हुआ. लोगों के सामान से मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है.
अमर उजाला के अनुसार, सुबह 4.30 बजे के करीब हादसा हुआ. ड्राइवर को झपकी लगने के चलते 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रही बस डिवाइडर से टकराकर एक फुट ऊंचे डिवाइडर पर चढ़ी, फिर चार फुट ऊंची रेलिंग पर 25 मीटर तक घिसटती गई. इस दौरान टायर फट गया और 60 फीट नीचे खाई में जा गिरी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने एसपी और डीएम को मौके पर पहुंचकर घायलों को जल्द इलाज दिलाने के निर्देश भी दिए हैं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार वालों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.
Bus accident on Yamuna Expressway in Agra: Uttar Pradesh Roadways has announced an ex-gratia of Rs 5 lakh to the family of the deceased. 29 persons have died in the accident. Rescue operation underway.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 8, 2019
घटना का संज्ञान लेते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की. वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में हुए हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ. मृतकों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.’
Defence Minister Rajnath Singh has taken cognizance of the road accident on Yamuna Expressway in Agra in which 29 persons have died. He spoke to District Magistrate & gave directions for proper treatment of those injured. (File pic) pic.twitter.com/SKuXktAPRA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 8, 2019
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उत्तर प्रदेश में 29 यात्रियों की मौत पर सोमवार को शोक व्यक्त किया.
ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘इस बार आगरा के पास एक और बस दुर्घटना के कारण लोगों के मारे जाने के बारे में सुनकर दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरा दुख व्यक्त करती हूं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. सेफ ड्राइव सेव लाइफ का सभी अनुसरण करें.’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)