कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद अहम मंत्रालय छीने जाने की वजह से पिछले कुछ दिनों से खफा चल रहे थे.
चंडीगढ़: पंजाब के मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद अहम मंत्रालय छीने जाने से खफा कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है.
सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को संबोधित अपने इस्तीफे को रविवार को ट्विटर पर साझा किया. इस इस्तीफे पर 10 जून की तारीख लिखी है.
सिद्धू ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए अपने पत्र में लिखा, ‘मैं पंजाब कैबिनेट से मंत्री के तौर पर इस्तीफा देता हूं.’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया कि वह मुख्यमंत्री को भी अपना इस्तीफा भेजेंगे.
Will be sending my resignation to the Chief Minister, Punjab.
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) July 14, 2019
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने छह जून को सिद्धू से स्थानीय निकाय और पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग वापस ले लिए थे और उन्हें ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का प्रभार सौंपा था.
कैबिनेट में फेरबदल के दो दिन बाद आठ जून को सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तेजी के लिए मुख्यमंत्री द्वारा गठित मंत्रणा समूहों से भी सिद्धू को बाहर रखा गया था.
मुख्यमंत्री के साथ गतिरोध की स्थिति होने के कारण कैबिनेट फेरबदल के एक महीने बाद भी सिद्धू ने अपना नया प्रभार नहीं संभाला था.
Punjab Chief Minister’s office has confirmed that they had not received Navjot Singh Sidhu’s resignation letter. The resignation letter states that it had been sent to the then Congress President.
— ANI (@ANI) July 14, 2019
हालांकि पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि उन्हें नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा नहीं मिला है. सिद्धू के इस्तीफे पत्र पर लिखा है कि इसे कांग्रेस अध्यक्ष के पास भेजा गया है. उन्होंने अपने अगले ट्वीट में ये भी लिखा है कि इस्तीफा पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा जाएगा.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)