दिल्ली में बीते तीन दिनों में चोरी के शक़ में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या

दिल्ली में मॉब लिंचिंग की ये दो घटनाएं नरेला और आदर्श नगर की हैं. इन दोनों मामलों में अब तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

/

दिल्ली में मॉब लिंचिंग की ये दो घटनाएं नरेला और आदर्श नगर की हैं. इन दोनों मामलों में अब तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Delhi

नई दिल्लीः उत्तर-पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक घर में कथित रूप से चोरी करते हुए पकड़े जाने के बाद भीड़ ने एक नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक,यह घटना शुक्रवार सुबह आदर्श नगर के लाल बाग इलाके की है.

ऐसा बताया जा रहा है कि नाबालिग एक घर में चोरी के इरादे से घुसा था. इस दौरान मकान मालिक ने उसे पकड़ लिया और मौके पर पहुंचे पड़ोसियों के साथ मिलकर नाबालिग की बुरी तरह से पिटाई की गई.

पुलिस ने बताया कि नाबालिग को नजदीक के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ऐसा कहा जा रहा है कि नाबालिग नशे का आदी था.

पुलिस ने कहा कि गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर मकान मालिक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

इससे पहले बुधवार को दिल्ली के नरेला में भी चोरी के शक में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी.

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के अनुसार, बुधवार देर रात दो बजे पुलिस को सूचना मिली थी की नरेला के एफ ब्लॉक जेजे कालोनी में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक साहिल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आरोप है कि साहिल दीवार फांदकर मंतोष ठाकुर के घर की छत पर चढ़ने की कोशिश करने लगा. यह देखकर लोगों ने उसे नीचे उतारकर लात-घूंसों से पीटा. इस बीच रवि भी पहुंच गया. आरोप है कि उस समय मंतोष और उसकी पत्नी सोनिया, साहिल को लात-घूंसों से पीट रहे थे.

रवि की सूचना पर पहुंची पुलिस ने साहिल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में पति-पत्नी का ही नाम सामने आया है. दूसरों की भी संलिप्तता पाई गई तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

जे ब्लॉक में रहने वाले साहिल के दोस्त रवि ने पुलिस को बताया कि देर रात लाइट जाने के बाद वह घर के बाहर टहल रहा था. टहलते हुए वह के ब्लॉक पहुंचा, जहां उसने मंतोष नाम के व्यक्ति को अन्य लोगों के साथ साहिल को डंडे से पीटते हुए देखा.

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और एक को गिरफ्तार किया है.