हरियाणा: पहले बंदूक की नोक पर, फिर लिफ्ट देने के बहाने नाबालिग का दो बार गैंगरेप

पीड़िता का आरोप है कि 31 जुलाई को एक युवक उसे अगवा कर जंगल ले गया, जहां पहले से मौजूद दो और लोगों के साथ मिलकर उसका रेप किया गया. इसके बाद लिफ्ट देने के बहाने कार सवार दो और लोगों ने उसका रेप किया.

/

पीड़िता का आरोप है कि 31 जुलाई को एक युवक उसे अगवा कर जंगल ले गया, जहां पहले से मौजूद दो और लोगों के साथ मिलकर उसका रेप किया गया. इसके बाद लिफ्ट देने के बहाने कार सवार दो और लोगों ने उसका रेप किया.

Haryana Map

गुड़गांवः हरियाणा के मेवात जिले में एक नाबालिग से दो बार सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है.

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप है कि नाबालिग को अगवा कर बाइक से जंगल ले जाया गया, जहां पहले से दो और युवक मौजूद थे. इन तीनों युवकों ने बंदकू की नोक पर नाबालिग के साथ बलात्कार किया और फरार हो गए.

इसके बाद सड़क से गुजर रहे कार सवारों ने लिफ्ट देने के बहाने नाबालिग का एक बार फिर बलात्कार किया.

आरोप है कि वे उसे एक ऑफिस ले गए, जहां उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. इसके बाद आरोपी पीड़िता को पुन्हाना-जुरेहड़ा सड़क पर छोड़कर फरार हो गए.

पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर तीन नामजद सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण, पॉक्सो एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.

पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी 15 साल की बेटी 30 जुलाई की शाम को घर से लापता हो गई थी लेकिन 31 जुलाई को लड़की पुराने घर के पास मिली.

पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी का कहना है कि 30 जुलाई की शाम एक युवक उसे जबरन बाइक पर बैठाकर सुन्हेडा के जंगलों में ले गया, जहां उसके दो दोस्त पहले से ही मौजूद थे. तीनों ने बंदूक की नोक पर उसका बलात्कार किया और फरार हो गए.

पीड़िता का कहना है कि इसके बाद जब वह पैदल की घर की तरफ जाने लगी तो रास्ते में एक गाड़ी उसके पास आकर रुकी. गाड़ी में दो लोग सवार थे. घर छोड़ने की बात कहकर उन्होंने पीड़िता को गाड़ी में बैठा लिया.

दोनों आरोपी उसे एक ऑफिस ले गए, जहां उसके साथ दोबारा बलात्कार किया गया. 31 जुलाई की सुबह वे उसे जुरेहड़ा सड़क पर छोड़कर फरार हो गए.

पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत एक अगस्त को महिला पुलिस थाने में की थी, लेकिन घटना के पांच दिन बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.

पुलिस ने इस संबंध में पॉक्सो एक्ट के साथ ही भारतीय दंड संहिता की धारा 34, 363, 366A, 506 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.