नहीं रहीं अभिनेत्री विद्या सिन्हा

रजनीगंधा, छोटी-सी बात पति, पत्नी और वो फिल्मों में काम कर चुकी विद्या सिन्हा का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया.

/
अभिनेत्री विद्या सिन्हा (फोटो साभार: नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया)

रजनीगंधा, छोटी-सी बात पति, पत्नी और वो फिल्मों में काम कर चुकी विद्या सिन्हा का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया.

अभिनेत्री विद्या सिन्हा (फोटो साभार: नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया)
अभिनेत्री विद्या सिन्हा (फोटो साभार: नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया)

मुंबई: अपने समय की मशहूर अभिनेत्री विद्या सिन्हा का लंबी बीमारी के बाद बृहस्पतिवार को निधन हो गया. वह 71 वर्ष की थीं. उन्हें सांस संबंधी समस्याओं के चलते हाल ही में यहां उपनगरीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सिन्हा की पुत्री जाह्नवी ने बताया, ‘लंबी बीमारी के बाद गुरुवार दोपहर 12 बजे अस्पताल में उनका निधन हो गया.’

15 नवंबर 1947 को फिल्म निर्माता राना प्रताप सिंह के घर जन्मी विद्या ने 18 साल की उम्र में काम शुरू कर दिया था. विद्या फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग किया करती थीं. उन्होंने मिस बॉम्बे ख़िताब भी जीता था.

साल 1974 में उनकी पहली फिल्म राजा काका रिलीज़ हुई थी, लेकिन उन्हें प्रसिद्धि मिली इसी साल आयी बासु चटर्जी की रजनीगंधा फिल्म से. इसके बाद उनका फिल्मी सफर चल निकला और उन्होंने छोटी-सी बात, हवस, इनकार, पति पत्नी और वो, स्वयंवर जैसी कई फिल्मों में काम किया.

उन्हें ‘रजनीगंधा’, ‘छोटी सी बात’ और ‘पति-पत्नी और वो’ समेत कई फिल्मों में उनके बेहतरीन अभिनय के लिये याद किया जाता है. इसके अलावा उन्होंने कुछ टीवी धारावाहिकों में भी अभिनय किया, जिनमें ‘काव्यांजलि’, ‘कबूल है’ और ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ शामिल हैं.

सिन्हा के साथ ‘इत्ती सी खुशी’ टीवी धारावाहिक में काम कर चुके निर्माता राजन शाही ने कहा कि सिन्हा न सिर्फ बेहद प्रतिभाशाली थीं बल्कि सबसे महत्वपूर्ण वह बहुत जमीन से जुड़ी हुई शख्सियत थीं.

‘इत्ती सी खुशी’ में सिन्हा के साथ काम कर चुकीं टीवी अभिनेत्री स्मृति कालरा ने उनके निधन को ‘फिल्म और टीवी इंडस्ट्री’ के लिये बड़ी क्षति’ करार दिया.

उनके निधन पर निर्देशक अनिल शर्मा ने उन्हें याद करते हुए लिखा कि वे उनकी पहली फिल्म की नायिका थीं.

विद्या की फिल्म फिल्म पति पत्नी और वो का रीमेक बनाया जा रहा है, जिसमें उनके द्वारा अभिनीत किरदार भूमि पेडनेकर निभा रही हैं. भूमि ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.

फिल्मकार संजय गुप्ता ने ट्वीट किया, ‘विद्या जी की आत्मा को शांति मिले. आप स्क्रीन पर गरिमा की प्रतीक थीं.’ निर्देशक मधुर भंडाकर, बंगाली सुपरस्टार प्रसन्नजीत चटर्जी ने भी सिन्हा के निधन पर शोक व्यक्त किया.

प्रसिद्ध बांग्ला अभिनेत्री ऋतुपर्णो सेनगुप्ता ने भी सिन्हा के निधन पर शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘… उनकी प्यारी-सी आवाज़ और असाधारण खूबसूरती उन्हें दूसरों से अलग करती थी… मेरी खुशनसीबी है कि मुझे आने वाली फिल्म तेरे आने से में उनकी बेटी की भूमिका करने को मिली… ‘

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)