उत्तर प्रदेश के सम्भल ज़िले में दो भाई अपने बीमार भतीजे का इलाज कराने जा रहे थे, जब भीड़ ने उन पर हमला कर दिया. इसमें एक भाई की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि बच्चा चोरी की अफ़वाह फैलाने के आरोप में तकरीबन 44 लोगों को अलग-अलग घटनाओं में गिरफ़्तार किया गया है.
सम्भल/मुजफ्फरनगर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बच्चा चोरी की अफवाह जोरों पर है. अफवाहों के बीच सम्भल जिले में बीते मंगलवार को भीड़ द्वारा दो भाइयों को इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि एक ही मौत हो गई.
मामला संभल जिले के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का है. पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि कुढ़ फतहगढ़ थाना क्षेत्र में छावड़ा गांव के दो भाई राजू (32) और राम अवतार (28) अपने भतीजे को दवाई दिलाने चंदौसी जा रहे थे. जराई गांव में भीड़ ने बच्चा चोर समझकर इन दोनों को बंधक बना लिया और उनकी पिटाई कर दी जिससे वे घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां राजू की मौत हो गई जबकि राम अवतार को मुरादाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. उक्त मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Sambhal: 2 men thrashed by mob in Jarai village on suspicion of them being child-lifters on Aug 27; one of them succumbed to his injuries. SP Yamuna Prasad says, "they were taking their ill nephew to hospital in Chandausi when the incident happened. 4 persons arrested till now" pic.twitter.com/ROfY9tehho
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 27, 2019
मालूम हो कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाह जोरों पर है. मुजफ्फरनगर जिले में कथित तौर पर बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक यादव के अनुसार मधादा गांव के बिंदू राज और गौतम सिंह, कासेरवा गांव के चांद, सदरुद्दीन नगर के अमित और सोनू का मंगलवार शाम गिरफ्तार किया गया.
Ghaziabad: Woman thrashed by mob in Loni area on suspicion of her being child-lifter;police say,"she went there with her grandson for shopping when ppl attacked her.Strict action will be taken against those who circulated a video of her on social media calling her a child-lifter" pic.twitter.com/EnYCZROo6Z
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 28, 2019
इसी तरह गाजियाबाद के लोनी में बच्चा चोर होने के शक में भीड़ ने एक महिला की पिटाई की. पुलिस ने बताया कि वह महिला अपने पोते साथ वहां खरीददारी करने गई थीं.
पुलिस ने कहा कि जो भी लोग उस महिला संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर उसे बच्चा चोर कहकर शेयर कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 22 अगस्त को मानसिक रूप से कमजोर एक व्यक्ति को बच्चा चोर होने के संदेह में गाजियाबाद के डासना रेलवे स्टेशन पर पीटा गया. उसे रेलवे पुलिस द्वारा बचाया गया.
गाजियाबाद के आकाश नगर क्षेत्र में बीते 25 अगस्त को शांति भंग करने के लिए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लोग कथित तौर पर अफवाह फैला रहे हैं कि दो व्यक्तियों ने क्षेत्र में एक नाबालिग का अपहरण कर लिया है. इन दोनों लोगों को भीड़ ने घेर कर मारा था.
रिपोर्ट के अनुसार, बीते 25 अगस्त को ही मेरठ में बच्चा चोर होने के संदेह में एक व्यक्ति को भीड़ ने पीटा था. यह व्यक्ति मेरठ के शाहजहांपुर क्षेत्र में जड़ी बूटी बेचने आया था. इस संबंध में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस तरह बीते 25 अगस्त को कैराना में पांच महिलाओं पर बच्चा चोर होने के शक में भीड़ ने हमला कर दिया था. ये महिलाएं गुजरात से कैराना नारियल का छिलका बेचने आई हुई थीं. इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
थाना प्रभारी यशपाल धमा ने बताया कि गुजरात की पांच महिलाओं को बच्चा चोरी के आरोप में कथित तौर पर पीटा गया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस के एक दल ने मौके पर पहुंच महिलाओं को बचाया. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है.
मुजफ्फरनगर में 27 अगस्त को बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने के आरोप में दो लोगों का चालान किया गया.
PV Ramasastry,ADG(Law&Order): In last few days people have been beaten up on accusations of child lifting by mobs in some districts. We analysed the incidents,there is no issue of child lifting,these are rumours spread by
antisocial elements. So far 44 people have been arrested. pic.twitter.com/bq1SS35P0U— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 28, 2019
इस बीच एडीजी (कानून व्यवस्था) पीवी रामाशास्त्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में विभिन्न जिलों में बच्चा चोर होने के संदेह में लोगों को पीटे जाने की घटनाएं सामने आई हैं. हम घटनाओं की जांच कर रहे हैं. बच्चा चोरी होने की कोई घटना नहीं हुई है. ये सब असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाह है. अब तक इस संबंध में पुलिस ने 44 लोगों को गिरफ्तार किया है.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)