आरोप है कि इन सभी भारतीयों ने कथित तौर पर पिछले कुछ महीनों में इंटरनेशनल एजेंटों की मदद से ग़ैरक़ानूनी ढंग से मेक्सिको में प्रवेश किया था, ताकि वहां से अमेरिका में प्रवेश कर सकें.
नई दिल्लीः अमेरिका में कथित तौर पर अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे 325 से ज़्यादा भारतीयों को मेक्सिको सरकार ने वापस भारत भेज दिया है. ये सभी भारतीय शुक्रवार तड़के दिल्ली पहुंच गए. इनमें एक महिला भी है.
इन तमाम लोगों के पास मेक्सिको में रहने को लेकर कोई जरूरी दस्तावेज नहीं थे, इसलिए इन्हें वापस भेजा गया है.
मेक्सिको के राष्ट्रीय आव्रजन संस्थान (आईएनएम) की ओर से बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘जो भारतीय नियमित रूप से देश (मेक्सिको) में ठहरने की शर्त को पूरा नहीं कर रहे थे, उन्हें टोलुबा सिटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बोइंग 747 विमान से नई दिल्ली भेज दिया गया.’
A specially arranged non-scheduled flight carrying more than 325 repatriated Indians reached Delhi airport earlier today.These Indians had allegedly illegally reached Mexico to enter USA over the last few months with the help of international agents. pic.twitter.com/iAbHFopYdX
— ANI (@ANI) October 18, 2019
विज्ञप्ति अनुसार इन लोगों को ओक्साका, बाजा कैलिफोर्निया, वेराक्रूज, चियापास, सोनोरा, मेक्सिको सिटी, डुरांगो और तबास्को राज्यों में आव्रजन अधिकारियों ने वापस भेजा.
बयान में कहा गया कि वापस भेजे जाने वाले सभी भारतीयों को वेराक्रूज में अकायुकन आव्रजन केंद्र पहुंचाया गया और वहां से उन्हें वापस भेजा गया. संघीय आव्रजन अधिकारियों के साथ ही राष्ट्रीय गार्ड के सदस्य भी वहां पर मौजूद थे.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इन सभी भारतीयों ने कथित तौर पर पिछले कुछ महीनों में इंटरनेशनल एजेंटों की मदद से गैरकानूनी ढंग से मेक्सिको में प्रवेश किया था, ताकि वहां से अमेरिका में प्रवेश कर सकें.
हवाई अड्डे पहुंचे यात्रियों में शामिल गौरव कुमार ने बताया, ‘हमारे एजेंट ने हमें जंगल के रास्ते वहां पहुंचाया था. करीब दो सप्ताह हम जंगल में चले थे. इसके बाद हमें मेक्सिको से निकाल दिया गया. केवल भारतीयों को वहां से निकाला गया है जबकि श्रीलंका, नेपाल और कैमरून के लोग अभी भी वहां रह रहे हैं. मैंने अपनी कृषि भूमि, सोना सब कुछ बेचकर कुछ 18 लाख रुपये एजेंट को चुकाए थे.’
भारत वापस भेजे जाने वाले लोगों में शामिल जशनप्रीत सिंह ने कहा, ‘हम सुबह पांच बजे यहां पहुंचे और तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दोपहर एक बजे हवाई अड्डे से बाहर निकले.’
गौरतलब है कि मेक्सिको का यह कदम ऐसे समय में सामने आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल जून में यह चेतावनी दी थी कि अगर मेक्सिको ने अपने देश की सीमा से अमेरिका में घुसने वाले लोगों पर लगाम नहीं लगाई तो वह देश (मेक्सिको) से होने वाले सभी आयातों पर सीमा शुल्क लगा देंगे.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मेक्सिको के राजदूत फेडेरिको सालास ने बताया कि मेक्सिको की नई सरकार इमिग्रेशन पॉलिसी को बेहतर करने की दिशा में काम कर रही है. साथ ही हमारी सरकार यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि देश में कोई गलत तरीके से नहीं रह रहा हो.’
उन्होंने कहा, ‘मेक्सिको में बड़ी संख्या में लोग आते हैं और यहां से अमेरिका भी जाते हैं इसलिए हमारी सरकार ऐसी पॉलिसी तैयार करने में जुटी है जो कानूनी तौर पर सही हो और उससे प्रवासियों के मानवाधिकार की भी रक्षा की जा सके.’
सालास ने कहा कि मेक्सिको में विश्व के अन्य इलाकों की तरह ही प्रवासियों की समस्या एक बड़ी चुनौती की तरह है. हालांकि इन्हें लेकर अभी तक कोई विशेष घटना शुरू नहीं हुई है.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)